Breaking NewsCrimeNainitalPublic ProblemUttarakhand
लालकुआं ब्रेकिंग : पुलिस ने दबोचे दो स्मैक तस्कर, बाइक की सील
लालकुआं। पुलिस द्वारा चलाई जा रही नशा विरोधी मुहिम के तहत पुलिस की टीम ने इमलीघाट में वन विभाग के गेट के पास दो युवकों को स्मैक की तस्करी करते हुए रंगे हाथों दबोच लिया गया।
पुलिस से मिल रही जानकारी के अनुसार एसआई राकेश कठायत, कॉन्स्टेबल रमेश कुमार, सुरेंद्र सिंह व तरुण मेहता ने इमली घाट में वन विभाग गेट के पास से दो युवकों तवारी नगर बिंदुखतत्ता 1 निवासी राजेंद्र कुमार को 2. 5 ग्राम स्मैक तथा संजय नगर,बिंदुखत्ता थर्ड निवासी हरीश राम को 2.3 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। उनके हवाले से एक मोटर साइकिल भी बरामद हुई है। थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।