HomeBreaking Newsब्रेकिंग न्यूज : पुलिस ने दबोचा कलावती चौराहे के व्यापारी का हत्यारा,...

ब्रेकिंग न्यूज : पुलिस ने दबोचा कलावती चौराहे के व्यापारी का हत्यारा, दूसरे की तलाश जारी

हल्द्वानी। पुलिस ने कलावती चौराहे पर एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या की घटना का खुलासा कर दिया है। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने मीडिया के सामने आज मामले की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक हत्यारोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है। जबकि दूसरे की गिरफ्तारी के लिए टीमों को रवाना किया जा रहा है।

एसएसपी ने बताया 26 मार्च को कलावती कालोनी चौराहे के पास एक व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गयी थी। इस सूचना पर तत्काल हल्द्वानी पुलिस घटनास्थल पर रवाना हुई। घटना स्थल पर ज्ञात हुआ की अज्ञात बदमाशों ने मल्ला गोरखपुर नवाबी रोड कालावती कालोनी गेट के पास भगीरथ सुयाल नामक व्यापारी को उनकी दुकान देव भूमि कैटर्स व सर्विस स्टेशन के बाहर पीट-पीट कर लहुलुहान कर दिया था।

मौके से तुरन्त अस्पताल पहुँचाया गया जहाँ पर चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। इस सनसनी खेज घटना के दृष्टिगत तत्काल मौके पुलिस के तमाम अधिकारी,एसआजी व पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुँची। इस दौरान मौके पर पुलिस को एक लकड़ी फन्टी का डण्डेनुमा टुकड़ा टूटा प्राप्त हुआ। जिस पर खून लगा था, जिसे पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया एवं मौके पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर तत्काल चार टीमों का गठन किया गया जिन्हें घटनास्थल के आस-पास व शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की चैकिंग व घटनास्थल के आस-पास पूछताछ व संदिग्धों की की तलाश शुरू की गई। कि पवन पाल व राहुल धनेला निवासीगण हल्द्वानी का मृतक भगीरथ के साथ घटना के दिन विवाद हुआ था जिस पर पुलिस द्वारा इस बिन्दु पर विवेचना करते हुए साक्ष्य जुटाये एवं साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु कार्यवाही की गयी।

विवेचक मनोज रतूड़ी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी व पुलिस टीम ने भीमताल पुल निकट एचएमटी फैक्ट्री काठगोदाम के पास से अभियोग में संलिप्त अभियुक्त राहुल धनेला उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने बताया कि मृतक भगीरथ सुयाल ने उससे व मेरे दोस्त पवन पाल के साथ कलावती कालोनी चौराहे पर सबके सामने मारपीट कर दी थी। उस समय हम मौके से भाग गये जिसके बाद थोडी देर में वह और पवन एक वजनदार फन्टी लकड़ी का डण्डेनुमा को साथ लेकर पवन की स्कूटी UK04V-7381 से भगीरथ की दुकान पर पहुँचे। घटनास्थल पर पहुँच कर उसने सुयाल के हाथ पक़ड़े और पवन पाल ने भगीरथ के सिर पर फन्टी से कई वार किये और उसके सीने पर कई लातें मारी , मारते – मारते उनकी फन्टी भी टूट गयी जिसका एक टुकडा मौके पर ही छूट गया। दूसरा टुकड़ा पवन पाल अपने पास ले गया जो उसने कहीं उसी रात को छुपा दिया था।

इसके बाद हम स्कूटी लेकर भाग गये इस बीच हम लोग मुक्तेश्वर धानाचूली साईड में छुपते छुपाते रहे कल कल वे दोनों पुलिस से बचने के लिए अलग – अलग हो गये, पवन पाल भवाली से किसी बस के माध्यम से भाग गया और आज वह उसकी स्कूटी से हल्द्वानी से रूद्रपुर की ओर निकलने की फिराक में था तो पुलिस ने पकड़ लिया । फरार पवन पाल की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों का गठन कर रवाना किया गया है।

पुलिस की टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसओजी प्रभारी सुधीर कुमार,
एसएसआई कैलाश सिंह नेगी,मंगल सिंह, एसआई दिनेश जोशी, रविन्द्र राणा, मनोज यादव,एसओजी के जवान जितेन्द्र कुमार,विरेन्द्र चौहान, इसरार अहमद, इसरार नवी, संतोष कुमार, बंशीधर जोशी, प्रदीप कुमार
रविन्द्र खोलिया,घनश्याम व महिला कांस्टेबल मीरा शामिल थीं।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments