अल्मोड़ा। पुलिस ने रानीखेत में पिकप के अंदर जुआ खेल रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और फड़ में दांव पर लगे रूपये जब्त कर लिये। जबकि दन्या में शराब की अवैध तस्करी कर रहे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।
हुआ यूं कि रानीखेत में उप निरीक्षक सुनील गोस्वामी चेकिंग पर निकले थे। इसी दौरान पिकप संख्या यूके-01 टीए 0963 के अंदर उन्हें जोर—जोर की आवाजें सुनाई दीं, तो उन्होंने चेक किया। पता चला कि पिकप के अंदर चालक दिनेश सिंह मेहरा पुत्र खीम सिंह निवासी मंगचौड़ा, पन्तकोटली, रानीखेत तथा तुलसा सिंह बिष्ट पुत्र स्व. प्रेम सिंह निवासी एरोली, पन्तकोटली, रानीखेत जिला अल्मोड़ा को ताश खेल रहे थे। उन्होंने मौके पर ताश की गड्डी समेत फड़ से दाव पर लगे 2820 रूपये बरामद किए। इसके अलावा जमातलाशी में 10,740 रूपये बरामद हुए। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके खिलाफ कोतवाली रानीखेत में जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही गयी है।
उधर दन्या पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दन्या थाने के उप निरीक्षक अमरपाल सिंह ने गश्त के दौरान गरोड़ागांव को जाने वाले तिराहे से गरूड़ाबाज की तरफ जा रही कच्ची सड़क के पास भूपाल सिंह पुत्र अजब सिंह निवासी ग्राम गरोड़ागांव, थाना दन्या अल्मोड़ा के कब्जे से 144 पव्वे देशी गुलाब मार्का अवैध शराब बरामद की। जिसकी कीमत 10,080 रूपये आंकी गई है। पुलिस ने शराब बरामद कर भूपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया और थाना दन्या में 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी है।
अल्मोड़ा : इधर पिकप में जुआ, पकड़े गए दोनों, उधर शराब तस्करी, एक गिरफ्तार
अल्मोड़ा। पुलिस ने रानीखेत में पिकप के अंदर जुआ खेल रहे दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और फड़ में दांव पर लगे रूपये जब्त…