हल्द्वानी ब्रेकिंग : पुलिस ने दबोचे कलावती चौराहे पर फायरिंग करने वाले 6 आरोपी, एक फरार, पांच मार्च की घटना में एक युवक हुआ था घायल
हल्द्वानी। हल्द्वानी पुलिस ने 2 दिन पूर्व कलावती चौराहे में फायरिंग करके एक युवक को घायल करने के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उनके एक साथी अभी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सका है। पांच मार्च की शाम को आरोपियों ने कलावती चौराहे के गौरव वानखड़े नामक युवक को मकान के नीचे खड़े होकर आवाजेें दीं। इसके बाद जब वह अपने किराये के मकान की बालकनी में आया तो उस पर चार से पांच राउंड फायरिंग कर दी। इस हमले में एक गोली उसके हाथ की कलाई को छूते हुए निकल गई। अब से कुछ देर पहले पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गौरव वानखेडे पुत्र चंद्रकांत निवासी कलावती कॉलोनी के ऊपर अज्ञात बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ 4-5 राउंड फायरिंग कर उसके हाथ में गोली छूकर निकल गई थी। जिसका उपचार बेस अस्पताल में किया गया था। इस घटना के आरोपियों में मुक्तेश्वर के सोनू धनेला उर्फ महेंद्र, चंपावत निवासी राहुल और धानमिल हल्द्वानी निवासी गौरव नेगी, तिकोनिया निवासी अमित तिवारी दमुवाढूंगा निवासी रोहित कुमार और बसंतविहार मुखानी निवासी दीपू धर्मपाल को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि इनका एक साथी अभी फरार है। एएसपी जगदीश चंद्रा के अनुसार सोनू धनेला के ऊपर अब तक 8 मुकदमे दर्ज हैं, पुलिस ने उनके पास से एक लाइसेंसी रिवाल्वर, दो खोखा कारतूस और एक अवैध पिस्टल और दो खोखा कारतूस भी बरामद किए हैं।