गुंजी गांव में होगा भव्य स्वागत, दोपहर अल्मोड़ा के जागेश्वर पहुंचेंगे
PM Modi in Uttarakhad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार की प्रात: उत्तराखंड पहुंचे। उन्होंने यहां आदि कैलाश के दर्शन किए और पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना की।
ज्ञात रहे कि नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने उत्तराखंड से लगी भारत-चीन सीमा पर आदि कैलाश पर्वत के दर्शन किए। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले की 18 हजार फीट ऊंची लिपुलेख पहाड़ियों से कैलाश पर्वत साफ दिखाई देता है। यहां से पर्वत की हवाई दूरी 50 किमी है।
पीएम मोदी इसके बाद पिथौरागढ़ जिले के गुंजी गांव जायेंगे। पीएम भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) और सीमा सड़क संगठन (BRO) के कर्मियों के साथ बातचीत भी करेंगे। कई अन्य कार्यक्रम भी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दोपहर करीब 12 बजे अल्मोड़ा के जागेश्वर धाम पहुंचने का कार्यक्रम है। 2:30 बजे पीएम पिथौरागढ़ पहुंचेंगे। यहां वे ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों से जुड़ी करीब 4200 करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और करेंगे।
ज्ञातव्य हो कि लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पीएम मोदी के उत्तराखंड दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मोदी विख्यात जोगेश्वर धाम में भी दर्शन और पूजन करेंगे। पिथौरागढ़ को पीएम मोदी 4200 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात देंगे। कई योजनाओं का यहां शिलान्यास होगा। वहीं, कई योजनाओं का लोकार्पण भी होना है।