HomeBreaking Newsमनाली ब्रेकिंग : पीएम मोदी अटल टनल के साउथ पोर्टल पर ले...

मनाली ब्रेकिंग : पीएम मोदी अटल टनल के साउथ पोर्टल पर ले रहे कार्यक्रम में हिस्सा

मनाली (हिमाचल प्रदेश)। लाहौल घाटी के बाशिंदे आज खुश हैं। सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण ‘अटल टनल’ का उद्घाटन होने को है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दुनिया की सबसे बड़ी ‘अटल टनल’ का लोकार्पण करने जा रहे हैं। वे मनाली पहुंच गए हैं।
दस बजे टनल के साउथ पोर्टल पर पहुंच कर उन्होंने कार्यक्रम में हिस्सेदारी भी शुरू कर दी है। यह कार्यक्रम पौने बारह बजे तक चलेगा। इसके बाद 11:50 बजे पीएम टनल से होकर नॉर्थ पोर्टल पहुंचेंगे। दोपहर 12 से 12:45 तक सिस्सू में जनसभा करेंगे, जबकि 12:50 पर वापस टनल होकर सोलंगनाला पहुंचेंगे और भाजपा नेताओं को संबोधित करेंगे। रोहतांग में स्थित 9.02 किलोमीटर लंबी ये टनल मनाली को लाहौल स्फीति से जोड़ती है। इस टनल की वजह से मनाली और लाहौल स्फीति घाटी साल भर एक-दूसरे से जुड़े रह सकेंगे। इससे पहले बर्फबारी की वजह से लाहौल स्फीति घाटी साल के 6 महीनों तक देश के बाकी हिस्सों से कट जाती थी।
‘अटल टनल’ का निर्माण अत्याधुनिक तकनीक की मदद से पीर पंजाल की पहाड़ियों में किया गया है। ये समुद्र तट से 10,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। ‘अटल टनल’ के बन जाने की वजह से मनाली और लेह के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो गई है और दोनों स्थानों के बीच सफर में लगने वाले समय में 4 से 5 घंटे की कमी आएगी।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments