Breaking NewsDelhiNational

विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी पर पीएम मोदी ने जारी किया 100 रुपए का सिक्का, जानें खासियत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज एक वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए विजया राजे सिंधिया के सम्मान में 100 रुपये का स्मृति सिक्का जारी किया। विजया राजे सिंधिया को ग्वालियर की राजमाता के तौर पर जाना जाता है। यह सिक्का उनकी जन्म शताब्दी पर जारी किया गया है। इस मौके पर पीएम ने कहा कि विजया राजे सिंधिया देश की आजादी के पहले और उसके बाद भी भारतीय राजनीति का अहम हिस्सा रहीं। उनके अनुभवों के बारे में आज की पीढ़ी को भी चर्चा करनी चाहिए।

जन्म शताब्दी समारोह के क्रम में इस 100 रुपये के स्मृति सिक्के को वित्त मंत्रालय ने तैयार कराया है। प्रधामंत्री की ओर से इस सिक्के को जारी किए जाने के मौके पर विजया राजे सिंधिया के पारिवार के सदस्यों के साथ-साथ देश के अन्य भागों से भी लोगों ने हिस्सा लिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ट्विर पर लिखा था, “12 अक्टूबर को राजमाता विजयाराजे सिंधिया की जयंती है। इस खास अवसर पर 100 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा। यह उनके जन्मशताब्दी उत्सव का हिस्सा है और उनके महान व्यक्तित्व को श्रद्धांजलि देने का एक मौका।”

कैसा होगा 100 रुपये का सिक्का

100 रुपये के विशेष सिक्के पर एक तरफ राजमाता विजयाराजे सिंधिया की फोटो है, वहीं सिक्के के ऊपरी हिस्से पर हिंदी में ‘श्रीमती विजया राजे सिंधिया की जन्म शताब्दी’ लिखा है और नीचे के हिस्से में अंग्रेजी में लिखा हुआ है। इसके साथ ही उनके जन्म का साल 1919 और जन्म शताब्दी 2019 लिखा हुआ है। सिक्के की दूसरी तरफ हिंदी और अंग्रेजी में भारत लिखा हुआ है और अशोक स्तंभ बना है। इसके अलावा नीचे 100 रुपये लिखा हुआ है।

कौन हैं विजयाराजे सिंधिया

राजमाता विजयाराजे सिंधिया जनसंघ की नेता थीं और भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थीं। राजघराने से ताल्लुक रखने वाली विजयाराजे सिंधिया भाजपा के बड़े चेहरों में से एक थीं और हिंदुत्व मुद्दों पर काफी मुखर थीं। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया और मध्यप्रदेश की कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया विजया राजे सिंधिया की बेटी है और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पोते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती