Bageshwar: खेल भावना से खेल खेंलें और बुलंदियां हासिल करें—अनुराधा

— जिलाधिकारी ने किया अंतर महाविद्यालयी बैडमिंटन का शुभारंभ— उद्घाटन मैच में पिथौरागढ़ की टीम रही विजयी सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरजिलाधिकारी अनुराधा पाल ने शुक्रवार को…


— जिलाधिकारी ने किया अंतर महाविद्यालयी बैडमिंटन का शुभारंभ
— उद्घाटन मैच में पिथौरागढ़ की टीम रही विजयी


सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने शुक्रवार को इंडोर स्टेडियम में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय की अन्तर महाविद्यालयी बैडमिंटन प्रतियोगिता का खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों की पुरूष वर्ग की 8 व महिला वर्ग में 4 टीमों के 51 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन मैच बागेश्वर व पिथौरागढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें पिथौरागढ़ की टीम विजयी रही।

खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से खेल प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है। खिलाडियों में खेल भावना के साथ ही आपसी सामंजस्य भी बढ़ता है। उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में आगे बढें, अपने जनपद व राज्य के साथ-साथ अपने राष्ट्र का नाम भी रोशन करें। उन्होंने कहा इस तरह के खेल प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए, जिससे बच्चों की खेल के प्रति रूचि बढ़े़ तथा देश में एक बेहतर खेल संस्कृति का विकास हो सके। इससे तन-मन तो स्वस्थ रहता ही है, साथ में देश के लिए योग्य नेतृत्वकर्ता, समन्वयकर्ता, उत्साही और लक्ष्य के प्रति समर्पित स्वस्थ नागरिक भी प्राप्त होते है।

उन्होंने कहा खेल ही एक ऐसा माध्यम है, जो नशे की प्रवृत्ति के साथ-साथ नकारात्मक सोच को भी दूर करता है तथा शारीरिक व मानसिक रूप से सक्रिय रहने में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा खिलाडियों की सफलता से क्षेत्रवासियों, राज्यवासियों एवं देश की भावनाएं जुड़ती है, एक खिलाड़ी की सफलता से अन्य खिलाड़ी भी प्रोत्साहित होते है, इसलिए सभी खिलाड़ी खेल भावना के साथ खेलते हुए खेल के क्षेत्र में नई बुलंदियां हासिल करें।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के क्रीडा प्रमुख लियाकत अली ने खेल प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्राचार्य महाविद्यालय बागेश्वर डॉ. एसएस धपोला, खेल अधिकारी सीएल वर्मा, डॉ. भगवती नेगी, डॉ. रेखा भट्ट, डॉ. मनोज टम्टा, डॉ. लक्ष्मण देव, डॉ. ओमप्रकाश, डॉ. गीता वृथ्वाल, डॉ. महेश चन्द्र, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सौरभ जोशी समेत महाविद्यालयों के प्राध्यापक व खिलाडी मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *