HomeUttarakhandUdham Singh Nagarसितारगंज : सिडकुल में 40 एकड़ में स्थापित होगा प्लास्टिक पार्क, खुलेगें...

सितारगंज : सिडकुल में 40 एकड़ में स्थापित होगा प्लास्टिक पार्क, खुलेगें रोजगार के द्वार

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। सिडकुल में 40 एकड़ में प्लास्टिक पार्क की स्थापना होगी। इससे न केवल लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि पहले से राज्य में स्थापित उद्योगों को के समान काम कीमत पर आसानी से उपलब्ध होगा। इसके लिए सिडकुल प्रशासन ने 87 करोड़ की डीपीआर तैयार कर केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय को भेज दिया है। केंद्र रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय देश भर 10 प्लास्टिक पार्कों की स्थापना कर रहा है। इसी के तहत सिडकुल में 40 एकड़ जमीन पर प्लास्टिक पार्क की स्थापना का खाका तैयार किया गया है। बीते 18 सितंबर 2020 को पेट्रोलियम मंत्रालय की टीम केंद्र सरकार के निर्देश पर पार्क का दौरा भी कर चुकी है। प्लास्टिक पार्क में सड़के, पार्किंग, पार्क, स्किल डेवलपमेंट सेंटर, ट्रीटमेंट प्लांट, सब स्टेशन,लैब व वाटर टैंक लगेंगे। प्लास्टिक के कचरे का निस्तारण करने के लिए रिसाइक्लिंग प्लांट भी लगेगा। पार्क की स्थापना में होने वाला खर्च केंद्र और राज्य सरकार आधा-आधा देंगे।

उद्योगों को रियायती दर पर मिलेगी जमीन प्लास्टिक पार्क में उद्योग लगाने वालों के तरह की छूट मिलेगी। सरकार यहां उद्योगों के रियायती दर पर जमीन देगी। इसके अलावा सब्सिडी और जीएसटी में भी छूट मिलेगी।

प्लास्टिक पार्क में में बनेंगे ये समान प्लास्टिक पार्क से पहले से जिले में चल रहे आटोमोबाइल उद्योग को सहूलियत मिलेगी। यहां पर आटोमोबाइल उद्योग में इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक उपकरण, घरेलू उपयोग कर प्लास्टिक और टेलीकम्युनिकेशन में प्रयोग होने वाला समान बनेगा।

सिडकुल पार्क में पांच एकड़ जमीन अपने पास रखेगा 40 एकड़ में बनने वाले प्लास्टिक पार्क में करीब पांच एकड़ जमीन सिडकुल अपने पास रखेगा।

टेस्टिंग और डिजाइन में मदद करेगा सीपेट

प्लास्टिक पार्क में सीपेट सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी उद्यमियों के समान की डिजाइन और टेस्टिंग में मदद करेगा। इसके लिए प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है। 500 से दो हजार वर्ग गज में मिलेंगे प्लाट सिडकुल के प्लास्टिक पार्क में उद्यमियों को छोटे प्लाट भी उपलब्ध होंगे। इसमें 500 वर्ग मीटर से लेकर दो हजार वर्ग मीटर के प्लाट मिलेंगे।

 

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments