BageshwarUttarakhand
बागेश्वर न्यूज : एसएस जीना की जयंती पर गौ सदन में पौधारोपण कार्यक्रम व बांटे पौधे
बागेश्वर। कर्मयोगी शोभन सिंह जीना की जयन्ती पर गौ सदन ज्योली में पौधरोपण एवं पौध भेंट कार्यक्रम कर जीना को याद किया गया। उनको एक आदर्श जननेता और पर्वत प्रेमी तथा न्याय प्रेमी व्यक्ति बताते हुए वक्ताओं ने कहा कि उनके बताए मार्ग का अनुसरण करके ही सभ्य समाज की स्थापना की जा सकती है।
पौधों की व्यवस्था देवकी लघु वाटिका से की गई थी। जिसमें गोविन्द सिंह भंडारी, रमेश पर्वतीय, चंदन सिंह, दया कांडपाल, टी.आर. आर्या व किशन मलड़ा आदि ने सहयोग किया।