सोमेश्वर : नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे गुंजायमान, सेवा सप्ताह के तहत बांटी मिठाई और फल, कई जगह पौधारोपण व सफाई

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा सप्ताह के तहत भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्र में विविध कार्यक्रम चलाए हुए हैं।…




सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा सप्ताह के तहत भाजपा कार्यकर्ता क्षेत्र में विविध कार्यक्रम चलाए हुए हैं। जिनके माध्यम से समाज में सेवाभाव जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है। गुरुवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर में मरीजों और आसपास वरिष्ठ नागरिकों को फल व मिठाई का वितरण किया गया। इसके अलावा अलग—अलग जगहों पौधारोपण किया जा चुका है।
भाजपा पदाधिकारियों ने सेवा सप्ताह के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर में जाकर सेनिटाइजर व मास्क वितरित किए। इसके अलावा मिठाई व फल बांटे। कार्यकर्ताओं ने आत्मिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में सफाई की, जहां गाजर घास व झाड़ियों की सफाई की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना करते हुए नरेंद्र मोदी जिंदाबाद के नारे लगाए। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र भाई कैड़ा व महामंत्री चंदन बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, नरेंद्र मोहन नयाल, कैलाश बोरा, विनोद मेहरा, भरत भाकुनी, कैलाश जोशी, केवलानन्द जोशी, नन्दनगिरी गोस्वामी, गणेश मेहरा, ललित मोहन, प्रमोद कुमार, आनन्द सिंह बोरा, हरीश जोशी, ललित दोसाद आदि कई लोग शामिल थे।
गत दिवस भाजपा सोमेश्वर मंडल के कार्यकर्ताओं ने

क्षेत्रपाल मंदिर में सफाई कर पौधे रोपे। जिसमें मंडल अध्यक्ष खड़क सिंह नेगी, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कैड़ा, विधायक प्रतिनिधि भुवन जोशी, दलीप रौतेला, कैलाश जोशी, मंगल पाण्डेय, ललित सिंह, राधे जोशी, दिनेश रतूडी, महन्त स्वामी बाल गोपालानन्द, सर्प कालिका मन्दिर के महन्त उमेश पूरी महाराज व अन्य ग्रामीणों ने सहयोग दिया। इसके अलावा कार्यकर्ताओं ने चंद्रेश्वर महादेव मंदिर माला में सफाई व वृक्षारोपण कार्यक्रम किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *