हल्द्वानी न्यूज : नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती पिथौरागढ़ के युवक की संदिग्ध हालात में मौत, आज होगा पीएम, संचालक बोले- हम जांच में करेंगे पूरा सहयोग
हल्द्वानी। यहां के एक नशा मुक्ति केंद्र में नशा छोड़ने के लिए भर्ती कराए गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की मौत कैसे हुई इसका खुलासा तो पोसटमार्टम रिपोर्ट में ही होगा लेकिन केंद्र के संचालक राजीव जोशी ने कहा है कि इस मामले में वे पूरी तरह से पीड़ित परिवार के साथ हैं। वे मामले की जांच में पूरा सहयोग करेंगे।
पहले हम बता दें इस घटनाक्रम की पिछली कहानी। दरअसल 21 अक्टूबर को पिथौरागढ़ के देवलथल निवासी प्रवीन नामक एक युवक को इलाज के लिए मुखानी क्षेत्र के आदर्श जीवन नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया गया था। प्रवीन का जीजा रमेश खत्री भी इसी केंद्र में बतौर सुपरवाइजर नौकरी करता है। केंद्र के संचालक राजीव जोशी के अनुसार रविवार की शाम अचानक प्रवीन आक्रामक हो गया। उसने तीन सुरक्षाकर्मियों पर हमला कर दिया। उसे जैसे तैसे काबू किया गया। इस चक्कर में चारों के बीच मारपीट हुई होगी इससे भी वे इंकार नहीं करते हैं। राजीव के अनुसार वे अपनी बीमार माताजी को देखने के लिए उस दिन दिल्ली में थे।
जेब में पांच लाख रुपये और पेट में शराब फिर नैनीताल में कैसे बौराए हल्द्वानी निवासी बीएसएनएल के रिटायर्ड अवर अभियंता, पढ़िये यह समाचार
घटना की जानकारी उन्हें दी गई वे लौट कर आए तो प्रवीन की मौत हो चुकी थी। उन्हें बताया गया कि मारपीट इतनी अधिक नहीं हुई थी कि किसी की मृत्यु हो जाए। अमूमन नशे के आदी लोगों के काबू करने में ऐसा कुछ होता ही रहता है। अगले दिन प्रवीन की मृत्यु हो जाने के बाद उसके जीजा रमेश को जानकारी दी गई और एंबुलैंस से उसके शव को पिथौरागढ़ के देवलथल स्थित उसके घर के लिए रवाना कर दिया गया।
द्वाराहाट में पति—पत्नि के बीच एक रांग व मिस कॉल के चलते झगड़ा इतना बढ़ा कि पति ने अपने तीन मासूम बच्चों और वृद्धा मां की परवाह किये बगैर पत्नी की कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या कर दी। ख़बर देखने के लिए नीचे दिए Link को Click कीजिए
लेकिन देवलथल में जब परिजनों ने प्रवीन के शव को देखा तो उसके शरीर पर जख्मों के निशान देखकर वे हैरान रह गए। ग्रामीणों ने प्रवीन के शव को बीच सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया।
सरकार की दूरदृष्टि में मोबियाबिंद
इस तरह मामला पुलिस तक जा पहुंचा। हालांकि अभी तक इस मामले में किसी प्रकार की एफआईआर की सूचना अभी नहीं मिली है। लेकिन पुलिस ने प्रवीन के शव के पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में ले लिया है। इधर मुखानी पुलिस ने केंद्र के संचालक राजीव जोशी को थाने में बुलाकर पूछताछ की है। आगे की कार्रवाई आज होगी।
इस बीच जोशी ने कहा है कि वे जांच में पुलिस की पूरी तरह से मदद करेंगे। उनकी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं।