उत्तराखंड: गहरी खाई में जा गिरी अनियंत्रतित कार, SSB के दो जवानों की मौत

पिथौरागढ़। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से दुःखद खबर सामने आई है, यहां थल-डीडीहाट मार्ग पर लालघाटी के पास एक कार अनियंत्रतित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार एसएसबी के दो जवानों की मौत हो गई। सोमवार सुबह पुलिस और सेना के जवानों ने मिलकर खाई से शवों को रेस्क्यू किया। हादसे की खबर मिलने के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
एसएसबी के दो जवानों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक पिथौरागढ़ जिले में रविवार की रात को डीडीहाट थल मार्ग में लालघाटी नामक स्थान पर कार संख्या UK07DT4557 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 11वीं बटालियन एसएसबी में तैनात 46 वर्षीय एएसआई मनोज कुमार पंत पुत्र मोहन चंद्र पंत निवासी भट्टी गांव बेरीनाग और एचसी, एमटी वीर सिंह पुत्र करन सिंह निवासी गुजरावाली सिद्धिविनायक कॉलोनी थाना रायपुर जिला देहरादून की मौत हो गई।
थाना पुलिस और एसएसबी जवानों ने सोमवार को शवों को खाई से रेस्क्यू किया। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के सूचना के बाद से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
उत्तराखंड : बारिश को लेकर जारी हुआ अलर्ट, पढ़िये मौसम का पूर्वानुमान व चेतावनी