अल्मोड़ा। कोरोना महामारी व लाॅकडाउन के मद्देनजर छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने समेत अन्य मांगों को लेकर यहां एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में छात्र नेताओं का आंदोलन रविवार को छठे दिन भी जारी रहा। सांकेतिक धरने में छात्रसंघ उपसचिव दीपक तिवारी व एनएसयूआइ के जिला सचिव विपुल कार्की बैठे। छात्रों ने कहा कि चाहे कैम्पस प्रशासन धरने से उठाने की कितनी कोशिश करे, लेकिन वे हर स्थिति का विरोध करेंगे जब तक कि उनकी मांगों के संबंध में सकारात्मक वार्ता नहीं होती। छठे दिन सूरज वाणी ,पूर्व छात्रसंघ महासचिव आशीष पंत, नीरज डंगवाल, अमित बिष्ट, नितिन रावत, अमन पाठक, इंद्र गोस्वामी, गोपाल मेर आदि ने समर्थन दिया। उन्होंने चेतावनी दी परिसर प्रशासन समय रहते मांगों की पूर्ति कर लें, अन्यथा आंदोलन बड़ा रूप लेगा। धरने को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन, यैलो आर्मी छात्र संगठन एवं गोल्डन ब्वॉयज ने समर्थन दिया।
अल्मोड़ा। जल्द नहीं सुनी, तो बड़ा आंदोलन, कालेज में धरना जारी
अल्मोड़ा। कोरोना महामारी व लाॅकडाउन के मद्देनजर छात्र-छात्राओं को प्रमोट करने समेत अन्य मांगों को लेकर यहां एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में छात्र नेताओं का आंदोलन…