नैनीताल। नैनीताल के फोटोग्राफर अमित साह की तस्वीरों को संयुक्त राष्ट्र की संस्था FAO (food and agriculture origination) की वार्षिक रिपोर्ट के अगले और पिछले दोनों कवर पृष्ठों पर जगह मिली है। यह जानकारी उन्हें संयुक्त राष्ट्र की संस्था से मिली ईमेल के द्वारा प्राप्त हुई।
ईमेल में ही उन्हें रिपोर्ट की कॉपी भेजी गई है। इस रिपोर्ट में उनकी खींची उत्तराखंड की 2 और तस्वीरों को भी जगह मिली है। पिछले साल भी संयुक्त राष्ट्र की इस संस्था के द्वारा अमित की छोलिया नृतकों की तस्वीर को जगह मिली थी जिसने दुनिया भर में धूम मचाई थी।