नई दिल्ली/सीएनई न्यूज। लॉकडाउन के दौरान घाटे का रोना रोकर तेल कंपनियां अगले माह जून से पेट्रोल व डीजल के दामों में 5 रूपये तक की बढ़ोत्तरी कर सकती है। लगातार एक हफ्ते तक दाम बढ़ाये जाने के अनुमान लगाये जा रहे हैं। सरकारी तेल विपणन कंपनी के सूत्रों के अनुसार सभी खुदरा तेल विक्रेताओं ने बैठक कर मौजूदा स्थिति का आकलन किया है और लॉकडाउन के बाद कीमतों में रोजाना बदलाव की व्यवस्था शुरू करने का रोडमैप तैयार किया है। उनका कहना है कि पिछले दो महीने मेें तेल की बेहद कम बिक्री से कंपनियों को बड़ा घाटा हुआ है। कंपनियों का कहना है कि पेट्रोल-डीजल में लागत और बिक्री का अंतर पहले ही 4-5 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है। ऐसे में वैश्विक कीमतों को देखते हुए घाटे को पूरा करने के लिए लगातार दो सप्ताह तक 40-50 पैसा प्रतिदिन दाम बढ़ाना पड़ेगा। हालांकि, सरकार के सूत्रों का कहना है कि कीमतों में रोजाना बदलाव की व्यवस्था बहाल होने के बावजूद पेट्रोल-डीजल के मूल्य को सीमा से अधिक बढ़ाने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। अलबत्ता इतना कहा जा सकता है कि यदि तेज की कीमतों में वृद्धि हुई तो इसका सीधा असर टैक्सी किराया, बस यात्रा किराया आदि पर भी पड़ सकता है। पहले से लॉकडाउन के दौरान आर्थिक संकट से जूझ रही जनता के लिए यह अच्छी ख़बर नही है।
ब्रेकिंग न्यूज : अगले माह से देश में बढ़ सकते हैं पेट्रोल—डीजल के दाम
नई दिल्ली/सीएनई न्यूज। लॉकडाउन के दौरान घाटे का रोना रोकर तेल कंपनियां अगले माह जून से पेट्रोल व डीजल के दामों में 5 रूपये तक…