सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा कांग्रेस के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ने कहा है कि नगर के मध्य स्थित जिला अस्पताल में सर्जन नहीं होने से सैकड़ों मरीज परेशान झेल रहे हैं। उन्होंने जनसुविधा को देखते हुए जिला अस्पताल में स्थाई रूप से सर्जन की व्यवस्था करने और स्थाई व्यवस्था होने तक बेस अस्पताल के सर्जन को सप्ताह में कम से कम तीन दिन जिला अस्पताल में बिठाने की वैकल्पिक व्यवस्था करने की मांग की है।
यहां जारी एक बयान में श्री जोशी ने कहा है कि जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा काफी समय से सर्जन विहीन चल रहा है और अल्मोड़ा समेत जागेश्वर, सोमेश्वर, बाड़ेछीना, सेराघाट आदि कई क्षेत्रों से इलाज के लिए सैकड़ों मरीज जिला अस्पताल पहुंचते हैं। जिन्हें सर्जन के अभाव में मायूस होकर लौटना पड़ता है। उन्हें शहर से दूर बेस अस्पताल या अन्य अस्पतालों के चक्कर काटने पड़ते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों बेस चिकित्सालय के सर्जन की सप्ताह में एक दिन जिला चिकित्सालय में बैठने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन ना जाने क्यों यह व्यवस्था चंद रोज में ही लुप्त हो गई। श्री जोशी ने मरीजों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन से अनुरोध किया है कि बेस चिकित्सालय के सर्जन को सप्ताह में तीन दिन जिला अस्पताल बिठाने की व्यवस्था की जाए।
उन्होंने कहा कि लोगों की बेहतर सुविधा के लिए सप्ताह में एक दिन बेस चिकित्सालय एवं एक दिन जिला चिकित्सालय में ऑपरेशन दिवस निर्धारित किया जाए, ताकि लोगों को असुविधा नहीं होने पाए। उन्होंने कहा है कि अल्मोड़ा के चिकित्सालयों में चिकित्सकों की समुचित व्यवस्था प्रदेश सरकार को करनी चाहिए, मगर सरकार ऐसा करने में असमर्थ साबित हो रही है।
ALMORA NEWS: जिला अस्पताल में हो सर्जन की स्थाई तैनाती, स्थाई तैनाती तक बेस के सर्जन को सप्ताह में तीन दिन जिला अस्पताल में बिठाने का अनुरोध
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा कांग्रेस के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी ने कहा है कि नगर के मध्य स्थित जिला अस्पताल में सर्जन नहीं होने…