डिजिटल एक्स-रे और डॉक्टरों की तैनाती की मांग
सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सुयालबाड़ी में पर्याप्त चिकित्सकों की तैनाती और पुरानी एक्स-रे मशीन के स्थान पर नई डिजिटल एक्स-रे मशीन लगाने की मुख्य मांगों को लेकर आज, रविवार से सीएचसी प्रांगण में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया है। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने एकजुट होकर स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली के खिलाफ आवाज उठाई है।
इस विरोध-प्रदर्शन का नेतृत्व ग्राम प्रधान सिमराड़ भारतेंदु पाठक, प्रधान सुयालबाड़ी दीपक सुयाल और प्रधान कमोली तरुण कांडपाल ने किया। धरनास्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने स्वास्थ्य सेवाओं की अनदेखी पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया। जन प्रतिनिधियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती वे धरनास्थल पर अडिग रूप से जमे रहेंगे।
वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि उनकी प्रमुख मांगों में सीएचसी में वर्षों से मौजूद पुरानी एक्स-रे मशीन को हटाकर अत्याधुनिक डिजिटल एक्स-रे मशीन स्थापित करना है। उन्होंने बताया कि डिजिटल एक्स-रे मशीन की कमी के कारण मरीजों को उचित जांच के लिए दूर जाना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों बर्बाद होते हैं।
इसके अतिरिक्त, वक्ताओं ने बताया कि सीएचसी से चार डॉक्टर उच्च कोर्स करने गए हैं और कोर्स पूरा होने के बाद उनकी तत्काल तैनाती सुयालबाड़ी में की जानी चाहिए ताकि यहां डॉक्टरों की कमी पूरी हो सके।
🧑⚕️ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी रहे मौजूद
धरने के पहले दिन नैनीताल के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एसीएमओ) डॉ. लक्ष्मण मेहता और डॉ. आरसी जोशी भी प्रदर्शनकारियों से बातचीत करने और उनकी समस्याओं को सुनने के लिए धरनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया, लेकिन प्रदर्शनकारी तत्काल और ठोस कार्रवाई चाहते हैं। ACMO (Additional Chief Medical Officer) ने आश्वस्त किया कि वे समस्या को लेकर CMO Nainital को अवगत करायेंगे।
🤝 सीएचसी स्टाफ की उपस्थिति और सुरक्षा व्यवस्था
धरना-प्रदर्शन के दौरान सीएचसी सुयालबाड़ी के प्रभारी डॉ. राहुल टम्टा, डॉ. कविता जोशी, डॉ. साजिद अली, डॉ. मनोज कांडपाल और अन्य स्टाफ नर्स भी मौजूद रहे। स्टाफ ने भी अप्रत्यक्ष रूप से संसाधनों की कमी के चलते हो रही दिक्कतों को स्वीकार किया।
अनिश्चितकालीन धरना—प्रदर्शन में सामाजिक कार्यकर्ता विनोद जीना, प्रधान भारती जीना, विनोद चुपडाल, प्रधान बसगांव नंद किशोर, ज्येष्ठ प्रमुख रणजीत जीना, जिला पंचायत सदस्य निशा कनवाल के प्रतिनिधि गोपाल कनवाल, प्रदीप परगाई, क्षेत्र पंचायत सदस्य चंद्रा परगाई सहित तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। एलआईयू (स्थानीय खुफिया इकाई) से सुरेंद्र बर्थवाल और विरेंद्र राणा उपस्थित थे, जबकि चौकी क्वारब से एसआई मनोज अधिकारी, कांस्टेबल गोपाल बिष्ट, विजय आगरी, और खैरना पुलिस के कांस्टेबल राजेंद्र सती व चौकी इंचार्ज खैरना भी उपस्थित थे। सामाजिक कार्यकर्ता दीपू चुपडाल व पुलिस वालंटियर अंकित सुयाल भी मौके पर थे।
📢 अनिश्चितकालीन धरना जारी रखने का संकल्प
जनप्रतिनिधियों ने घोषणा की है कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस आश्वासन और कार्रवाई शुरू नहीं हो जाती, तब तक यह अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन और भी उग्र रूप ले सकता है।

