Almora News : तल्ला जोशीखोला में गुलदारों की दहशत से सहमे लोग, वनाधिकारी कार्यालय पहुंचा प्रतिनिधिमंडल, सांकेतिक धरना

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां तल्ला जोशीखोला, आर्य कन्या इंटर कालेज व जीआई से निकट गुलदारों की आवाजाही से दहशत का माहौल कायम हो गया है। शाम…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां तल्ला जोशीखोला, आर्य कन्या इंटर कालेज व जीआई से निकट गुलदारों की आवाजाही से दहशत का माहौल कायम हो गया है। शाम के समय दो गुलदार लोगों के भवनों के आस—पास मंडराने देखे गये हैं। मोहल्ले के नागरिकों ने आज देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ के नेतृत्व में वन विभाग के कार्यालय में जाकर गुलदारों को शीघ्र पकड़ने की मांग की।
साथ ही सांकेतिक रूप से कार्यालय के समक्ष धरना भी दिया। चेतावनी दी कि यदि महकमे ने गुलदारों को पकड़ने के प्रयास नही किये तो क्षेत्र के तमाम नागरिग एकजुट होकर आंदोलन करेंगे। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि तल्ला जोशी खोला मोहल्ले में शाम करीब 7—8 बजे से ही दो गुलदारों की आवाजाही देखी जा रही है। पहले यह देर रात आते थे, लेकन अब भरी बसावत वाले मोहल्ले में बेखौफ होकर प्रवेश कर रहे हैं। कई पालतू कुत्तों को यह अपना निवाला भी बना चुके हैं। गुलदारों की दहशत के चलते लोगों का घर से बाहर अकेले निकलना मुश्किल हो गया है। कई ऐसे घर भी हैं, जिनके शौचालय बाहर बने हैं। यदि कोई देर शाम या तड़के सुबह नित्यक्रिया के लिये जाते हैं तो उन पर कभी भी गुलदार हमला कर सकते हैं। तड़के सुबह ट्यूशन इत्यादि के लिए जाने वाले बच्चों पर भी खतरा मंडरा रहा है। दीपेश चंद्र जोशी ने दूरभाष पर रेंजर संचिता वर्मा से भी बात की। जिस पर उन्होंने भरोस दिलाया कि कल तक वहां गुलदारों को पकड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगी। दीपेश चंद्र जोशी ने कहा कि यदि कल तक समस्या का कोई समाधान नही निकला तो तमाम नागरिक वन विभाग में धरना—प्रदर्शन करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में दीपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’, हरीश चंद्र पांडे, सुमित जोशी, राकश जोशी, नवीन चंद्र जोशी, राजेंद्र प्रसाद शर्मा, दीपक जोशी आदि शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *