Public ProblemUdham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज न्यूज: स्टोन क्रशरों के खिलाफ लोगों ने खोला मोर्चा, एसडीएम को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। स्टोन क्रशरों से आसपास के ग्रामीणों को हो रही परेशानी से बचने के लिए लोगों ने मोर्चा खोल दिया है। इसको लेकर लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर स्टोन क्रशरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। शनिवार को एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में समाजसेवी मनोज तिवारी ने कहा कि स्टोन क्रशरों से आसपास के ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि स्टोन क्रशरों का कारण यातायात पर बुरा प्रभाव पड़ा है। आये दिन हादसे हो रहे हैं । खनन वाहनों से उड़ने वाली धूल से लोग बीमार हो रहे हैं। स्टोन क्रशरों के कारण रोजाना जाम लग रहा है। इसके अलावा लोगों से सिसौना से सिडकुल तक सड़क ठीक करने की मांग भी उठाई। इस मौके पर विक्रम धामी, शैलेंद्र सिंह, मदनलाल, सुरजन सिंह और रोशन सिंह मौजूद रहे।