HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: फिर ठगी गई जनता, अचानक शटल बस सेवा का किराया तिगुना

अल्मोड़ा: फिर ठगी गई जनता, अचानक शटल बस सेवा का किराया तिगुना

✍️ अब तक नगर से न्यू कलेक्ट्रेट तक 10 रुपये में पहुंच रहे थे लोग
✍️ नये निर्णय से फूटे आक्रोश के स्वर, कई लोगों ने जताया विरोध

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: पहले विरोध के बावजूद शहर मध्य से पूरे कलेक्ट्रेट परिसर एवं विकास विभागों को करीब 05 किमी दूर पांडेखोला में स्थापित कर दिया गया। तब से लोगों को इतनी दूर आने—जाने में बड़ी दिक्कतों के साथ हर्जा—खर्चा करना पड़ रहा है। लोगों को यह सब फजीहतभरा लग रहा है। जनदबाव के चलते अल्मोड़ा माल रोड से नये कलेक्ट्रेट परिसर तक नगरपालिका द्वारा शटल बस सेवा संचालित की गई। जिसका किराया 10 रुपये निर्धारित किया गया। मगर अब अचानक इसका किराया बढ़ाकर 13 जून से 30 रुपये (एक तरफ) करने का निर्णय ​ले लिया है यानी एक बार के आने—जाने का किराया 60 रुपये। ऐसे में लोग स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इस कारण इसके खिलाफ आक्रोश के स्वर फूट पड़े हैं।

पूर्व दर्जा राज्यमंत्री एडवोकेट केवल सती ने शटल सेवा के किराए में अचानक तिगुनी बढ़ोत्तरी करने को अन्यापूर्ण करार दिया है। उन्होंने तमाम लोग व ग्रामीण अपने अपने कार्यों के लिए कलेक्ट्रेट व विकास भवन आते हैं। मगर बाजार से वहां आने—जाने में एक व्यक्ति ​का किराया 60 रुपये करना अनुचित है। उन्होंने कहा कि किराया दोगुना भी होता तो ठीक था, मगर अचानक इसे तिगुना कर देना उचित नहीं है। उन्होंने जिला प्रशासन एवं नगरपालिका के ईओ से इस निर्णय पर पुनर्विचार करने की मांग की है। इनके अलावा शटल बस सेवा का किराया 10 रुपये के स्थान पर 30 रुपये करने सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे व फड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन आर्या ने भी कड़ा विरोध किया है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका को ज्ञापन देकर कहा है कि यह किराया राज्य सरकार द्वारा स्थापित मानकों के अनुसार नहीं है। इसलिए इस निर्णय को वापस लिया जाए।

इधर आज राष्ट्रनीति संगठन के प्रमुख विनोद तिवारी समेत कई लोगों ने आज जिला प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से अल्मोड़ा माल रोड से नये कलेक्ट्रेट परिसर तक संचालित शटल सेवा किराया अचानक तीन गुना कर देने का कड़ा विरोध किया गया। इस किराया वृद्धि के निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की गई। अन्यथा की स्थिति में खुलकर विरोध करने की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन देने वालों में राज्य आंदोलनकारी कमला जोशी, मंजू पंत, मनोज पांडे, दीपक आर्य, हिमांशु जोशी, पूर्वी, अक्षत, अमरीश आदि कई लोग शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments