HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: 8वें वेतन आयोग की घोषणा करने समेत पेंशनरों ने उठाई 08...

अल्मोड़ा: 8वें वेतन आयोग की घोषणा करने समेत पेंशनरों ने उठाई 08 मांगें

✍️ गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन की मासिक बैठक
✍️ सरकार की हीलाहवाली पर जताई गई घोर नाराजगी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाइजेशन अल्मोड़ा की मासिक बैठक में पेंशनरों के विभिन्न लंबित मुद्दों पर मंत्रणा हुई और सरकार की अनसुनी पर नाराजगी जताई गई। बैठक में चर्चा के उपरांत 8वें वेतन आयोग की घोषणा करने समेत 08 मांगों के प्रस्ताव पास किए गए और सरकार से अविलंब इन मांगों की पूर्ति करने का अनुरोध किया।

बैठक में पेंशनरों ने कहा कि आठवें वेतन आयोग की घोषणा करने से केंद्र सरकार बच रही है और यह कर्मचारियों के साथ धोखा है। उन्होंने पुरजोर मांग की कि केंद्र सरकार अविलंब आठवें वेतन आयोग की घोषणा करे। इसके अलावा चिकित्सा देयकों का‌ भुगतान शीघ्र भुगतान करने, उत्तर प्रदेश की भांति उत्तराखंड के पेंशनर्स को सारी चिकित्सा सुविधा निःशुल्क प्रदान करने, पंजाब, हरियाणा व हिमांचल की तर्ज पर पेंशन में 65वें, 70वें व 75वें वर्ष की आयु में क्रमशः 5, 10 और 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने, कम्युटेड पेंशन के विरुद्ध 15 वर्ष तक की जा रही कटौती को घटाकर 10 वर्ष 8 माह करने, 30 जून व 31 दिसम्बर को सेवानिवृत हुए पेंशनरों को उत्तर प्रदेश की भांति वैकल्पिक वेतनवृद्धि का लाभ प्रदान करने, वरिष्ठ नागरिकों को आयकर में मिलने वाली अतिरिक्त छूट को पूर्व की भांति प्रदान करने व कोविडकाल में रोके गए महंगाई भत्ते को अवमुक्त करने की मांगें उठाई गई हैं।

बैठक में इस बीच सेवानिवृत्त हुए प्रधानाचार्य डीडी तिवारी, प्रेम चंद्र जोशी व मदन सिंह मेर का संगठन की सदस्यता प्राप्त करने पर स्वागत किया गया। बैठक की अध्यक्षता हेम चंद्र जोशी व संचालन चंद्रमणि भट्ट ने किया। बैठक में पीएस बोरा, नरेंद्र सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, गिरीश चन्द्र जोशी, जशोद सिह बिष्ट, मदन सिंह मेर, बीडी जोशी, देव सिंह टंगड़िया, आनन्द बल्लभ लोहनी, आनन्द सिंह बगड्वाल‌, बच्ची नाथ साह, जीसी जोशी, गजेन्द्र सिंह नेगी, पीएस सत्याल, डा. डीडी तिवारी, प्रेम चन्द्र जोशी, बाला दत्त काण्डपाल, गोकुल सिंह रावत, पुष्पा कैड़ा, रमेश चन्द्र पाण्डेय, मथुरा दत्त मिश्रा, किशोर चन्द्र जोशी, चन्द्रशेखर सिंह बनकोटी, केपी जोशी आदि ने विचार रखे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments