पौड़ी। राज्य में वन्यजीवों के हमले थमने का नाम ही नहीं ले रहे है, ताजा मामला पौड़ी जिले का है। यहां जंगल में काफल तोड़ने गई दो महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के हमले में एक महिला की मौत हो गई। घटना की जानकारी मृतक की सहेली ने परिजनों व पुलिस को दी।
मिली जानकारी के मुताबिक रविवार की देर शाम पौड़ी जिले के पाबौ थाना क्षेत्र चोपड्यूं तहसील के अंतर्गत जंगल में काफल लेने गयी दो महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर दिया। गुलदार के हमले में एक महिला जान बचाकर किसी तरह से भाग गई लेकिन चपलोड़ी गांव निवासी 45 वर्षीय सुषमा देवी पत्नी हरि सिंह को गुलदार ने अपना शिकार बना लिया। महिला गुड्डी देवी भागकर गांव पहुंची और घटना के बारे में बताया। जिसके बाद भारी संख्या में ग्रामीण वन विभाग जंगल में गए और महिला का शव बरामद किया।
Video : खैरना में दिखा सांपों का दैत्य अजगर ! कैसे आराम से की सड़क पार, देखिये वीडियो
भारत ने पहली बार जीता थोमस कप, रचा इतिहास, प्रधानमंत्री मोदी ने दी शुभकामनाएं