सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पनुवानौला में हिंदू नव वर्ष धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक धौलादेवी और भैंसियाछाना खण्ड द्वारा सामूहिक रूप से सरस्वती शिशु मंदिर से पनुवानोला बाजार में पथ संचलन किया गया।
इस दौरान बाजार में स्वयं सेवकों के ऊपर महिलाओं द्वारा पुष्प वर्षा की गयी। बैठक में विभाग शारीरिक प्रमुख आलम सिंह उन्याल ने संघ की पृष्ठभूमि में प्रकाश डाला। उन्होंने कहा की 2025 में शताब्दी वर्ष मनाया जाएगा, जिसके लिए प्रत्येक खंड स्तर से प्रचारक निकाले जाएंगे। इस मौके पर जिला प्रचारक भानु, बसंत तिलारा, पूरन सिंह गैलाकोटी, दयाल पाण्डेय, जनार्दन ओली, दिनेश गैड़ा, गिरीश फुलारा,नंदन सिंह, प्रकाश भट्ट, रमेश बहुगुड़ा, बालम सिंह, शंकर सुप्याल, नीरज जोशी सहित सैकड़ो स्वयं सेवक मौजूद रहे।