✍️ आंधी व मूसलाधार बारिश से क्षति, कई जगह पेड़ धराशायी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: गत बुधवार को आंधी व तेज वर्षा से नगर के दुगालखोला में नंदाडोला विसर्जन स्थल के समीप स्थित चंद्रमणि भट्ट के मकान की खिड़कियों के शीशे और पार्टिशन दीवार टूट कर बिखर गई। इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। इतना ही नहीं आंधी व तेज बारिश से नगर के इर्द—गिर्द कई पेड़ धराशायी हो गए और विद्युत व्यवस्था भंग हो गई।
अल्मोड़ा क्षेत्र में गत दिवस आंधी व मूसलाधार बारिश के कारण काफी क्षति हुई है। जगह—जगह पेड़ टूटकर गिर गए और विद्युत व्यवस्था भंग हो गई। जिससे लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए भी तरसे। दुगालखोला क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार रात लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हुए। करीब 16 घंटे बाद बिजली व्यवस्था बहाल हो सकी। दुगालखोला में नन्दा डोला विसर्जन स्थल के समीप चंद्रमणि भट्ट के मकान के खिड़कियों के शीशे टूट कर बिखर गए अैर मकान का पार्टिशन धड़ाम हो गया। इसकी सूचना आपदा प्रवन्धन विभाग को दूरभाष पर दे दी गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में घर के कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई, लेकिन अनहोनी टल गई। आज राजस्व उप निरिक्षक भुवन तिवारी व विधायक मनोज तिवारी ने अपने सहयोगियों के साथ मौका मुआयना किया।