देहरादून। शासन ने चार आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल किया है। आईएएस चंद्रेश कुमार यादव से सचिव प्रभारी शहरी विकास का अतिरिक्त प्रभार बाहृय सहायतित परियोजनाएं तथा परियोजना निदेशक उत्तराखंड शहरी क्षेत्र विकास एजेंसी का पदभार लेकर आईएएस विनय शंकर पांडे को दिया गया है। लेकिन वे शहरी विकास का अतिरिक्त प्रभार बाहृय सहायतित परियोजनाएं अपर सचिव होंगे। आईएएस रणवीर सिंह चौहान से सीईओ स्मार्ट सिटी देहरादून का अतिरिक्त प्रभार वापस लेकर आईएसएस डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव को दिया गया है। श्रीवास्तव देहरादून के जिलाधिकारी भी हैं।
