Breaking NewsNainitalPublic ProblemUttarakhand
ब्रेकिंग अपडेट ; मधुमक्खियों की मार के बाद निगम पार्षदों पर पुलिस की खार, आधा दर्जन पर मुकदमें

हल्द्वानी। निजी स्कूलों में फीस माफी की मांग को लेकर आन्दोलन के आखिरी दिन पानी की टंकी पर चढे नगर निगम हल्द्वानी के पार्षद और उनके समर्थकों को यह कृत्य भारी पद गया। पुलिस ने देर रात आत्महत्या करने की कोशिश और महामारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज कर लिये।आरोप है की टंकी से उतरने के बाद रोहित वा कई अन्य पार्षद जुलुस की शक्ल में धरना स्थल बुधपार्क पहुंचे थे। पार्षद रोहित के अलावा काठगोदाम निवासी योगेन्द्र सिंह बिष्ट उर्फ डैनी , पार्षद डेविड, गुड्डू वारसी, तौफीक अहमद, इस्लाम मिकरानी, और सुमित के खिलाफ 147, 341, 269, 270 और 51 बी के 5 तहत मामला दर्ज किया गया है।