अल्मोड़ा जिले के हर तहसील मुख्यालय में मिलेगी पार्किंग सुविधा

—स्थान चयन की प्रक्रिया चली, जल्द तैयार होंगे प्रस्तावसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ातहसील मुख्यालयों पर पार्किंग की समस्या पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। जिला प्रशासन…

—स्थान चयन की प्रक्रिया चली, जल्द तैयार होंगे प्रस्ताव
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
तहसील मुख्यालयों पर पार्किंग की समस्या पर जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। जिला प्रशासन की पहल कारगर हुई, तो निकट भविष्य में अल्मोड़ा जनपद के सभी तहसील मुख्यालयों पर पार्किंग सुविधा जुट जाएगी। जिलाधिकारी के निर्देश पर तहसील मुख्यालयों पर पार्किंग निर्माण के लिए योजना तैयार की जा रही है।

दरअसल, पिछले दिनों जिलाधिकारी वंदना सिंह ने उप जिलाधिकारियों, कार्यदायी संस्थाओं व अन्य विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें तहसील मुख्यालयों पर पार्किंग असुविधा के मामले पर भी चर्चा हुई। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को पार्किंग के लिए स्थल चयन कर पार्किंग निर्माण की अनुमानित लागत, क्षमता इत्यादि का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए और यह प्रस्ताव जल्द उपलब्ध कराने को कहा। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि बाजार क्षेत्र के निकट सुविधाजनक स्थानों में पर ही भूमि चयन के लिए सर्वे किया जाए। तहसील मुख्यालयों के अलावा जिले के पर्यटन स्थलों रानीखेत, चौखुटिया, दन्या, कटारमल, कौसानी, जागेश्वर, कसारदेवी, मरचूला आदि क्षेत्रों में भी वाहन पार्किंग निर्माण के लिए अविलंब भूमि चयन कर प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश डीएम ने दिये। डीएम के निर्देश के बाद इस मामले पर संबंधित विभागों के अधिकारियों ने पहल शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *