अल्मोड़ा : Private Schools की फीस वसूली के मुद्दे पर सीईओ कार्यालय पहुंचे अभिभावक, निर्देश के बावजूद पूरी फीस वसूलने का लगाया आरोप, कहा सार्वजनिक करो Online Tuition Fees
अल्मोड़ा। अभिभावक संघ ने नगर के प्राईवेट स्कूल संचालकों पर स्कूलों का संचालन नही होने के बावजूद अभिभावकों से पूरी फीस की जबरन वसूली करने का आरोप लगाते हुए शिक्षा विभाग में शिकायत दर्ज की है। मुख्य शिक्षा अधिकारी एचबी चन्द से मुलाकात करके उन्होंने आरोप लगाया कि स्कूल संचालक स्पष्ट निर्देशों के बावजूद न्यूनतम ट्यूशन फीस के अतिरिक्त, अन्य शुल्क भी वसूल रहे हैं।
वार्ता के दौरान अभिभावकों ने कहा कि निजि स्कूलों को सख्त निर्देश जारी किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा पूर्व में प्राइवेट स्कूल के प्रबन्धकों और अभिवाहकों की बैठक का हवाला देते हुए स्कूलों को जो निर्देश जारी किए गए थे, उनका अनुपालन नही हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में हुई बैठक में यह तय हुआ था कि अभिभावकों की आर्थिक हालातों एंव लाकडाउन को देखते हुए बच्चों को आनलाइन शिक्षा दे रहे स्कूलों को अपना ट्यूशन फीस चार्ट मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय को भेजना होगा एवं उसी के अनुरूप बिना किसी दवाब के न्यूनतम ट्यूशन फीस ली जायेगी। इसके बावजूद स्कूल प्रबन्धकों द्वारा अपना चार्ट नहीं भेजा गया है। वहीं अभिवाहकों से टयूशन फीस के साथ—साथ स्कूलों के अन्य शुल्क भी लिये जा रहे हैं, जिससे अभिवाहकों का आर्थिक उत्पीड़न हो रहा है। शिष्टमण्डल ने मुख्य शिक्षा अधिकारी से पुनः मांग करी कि स्कूलों को स्पष्ट निर्देश जारी कर पारदर्शी प्रणाली के तहत आनलाइन टयूशन फीस सार्वजनिक करवाई जाये। जिस पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने पूर्ण आश्वासन देकर शीघ्र निर्देश जारी की बात कही। शिष्टमण्डल में अभिवाहक संघ की ओर से त्रिलोचन जोशी, मनोज सनवाल, दीप जोशी, नगर व्यापार मण्डल उपाध्यक्ष अनिता रावत, हरिनन्दन रॊतेला, गिरीश गोस्वामी, विनोद वैष्णव, कमल जोशी, हीरा बिष्ट, मनोज बिष्ट, नन्दन बिष्ट आदि मौजूद थे।