— जिला मुख्यालय पर आकर प्रदर्शन, तबादला निरस्त करने की मांग
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
राजकीय प्राथमिक विद्यालय घटगाड़ के शिक्षक का स्थानांतरण को लेकर अभिभावकों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज अभिभावकों ने जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर शिक्षक का स्थानांतरण रोकने की मांग की है। मांग नहीं माने जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
विद्यालय प्रबंधन समिति के लोग ग्राम प्रधान के नेतृत्व में गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचे। यहां कलक्ट्रेट में जारेदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उन्हें संचार माध्यमों से जानकारी मिली है कि उनके स्कूल में तैनात शिक्षक राजेंद्र प्रसाद का स्थानांतरण राप्रावि माल्ता कर दिया गया है। उनका स्कूल दुर्गम में हैं। यहां इस तरह के कर्मठ शिक्षक की हमेशा जरूरत रहती है, लेकिन विभाग ने उन्हें वहां से हटा दिया है। शिक्षक के जाने के बाद वहां अध्ययनरत छात्रों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा।
उन्होंने शिक्षक का स्थानांतरण पर रोक लगाने की मांग की है। शिक्षक को वहां रहने में किसी तरह की परेशानी नहीं है। ऐसे में स्थानांतरणक करना ठीक नहीं है। इस मौके विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सादो राम, ग्राम प्रहरी चंद्रशेखर पर राजेंद्र प्रसाद, ममता, सुनीता देवी, शोभा देवी आदि मौजूद रहे।