NainitalUdham Singh NagarUttarakhand

पंतनगर ब्रेकिंग : चलते ट्रक में अचानक लगी आग, पूर्व सैनिक का घरेलू सामान जला


पंतनगर। यहां पंतनगर थाना क्षेत्र के नगला चौराहे के पास एक चलते ट्रक में आज सुबह अचानक आग लग गई। और देखते ही देखते ट्रक कुछ ही देर में जलकर स्वाहा हो गया और ट्रक में रखा घरेलू सामान भी पूरी तरह जल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार डीसीएम ट्रक संख्या RJ02GC-0904 राजस्थान के अलवर से पूर्व सैनिक निखिल सिंह का घरेलू सामन लादकर हल्द्वानी की ओर जा रहा था। तभी आज सुबह तकरीबन 9 बजे पंतनगर थाना क्षेत्र के नगला चौराहे के पास चलते ट्रक से धुआं निकलने लगा जैसे ही ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया तो उसमें आग की भीषण लपटें निकलने लगी। वहीं आग को देख ट्रक चालक फारूख खान एवं स्थानीय लोगों ने पंतनगर थाना पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

जबतक दमकल पहुंचती तब तक ट्रक में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया और आग की लपटें तेज हो गई। वहीं जब कही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब कहीं जाकर आग पर काबू हो सका। लेकिन तब तक ट्रक के अंदर रखा सारा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। इधर पूर्व सैनिक निखिल सिंह का कहना है कि इस आगजनी से उसका लगभग 5 लाख का नुकसान हुआ है वहीं ट्रक भी आधा जलकर खाक हो है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।

हल्द्वानी-नैनीताल मार्ग पर हनुमानगढ़ी के पास आया मलबा, चार घंटे बंद रहा मार्ग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
75 करोड़ में बनी फिल्म ‘भूल भुलैया2’ ने तीन दिन में कमाये 56 करोड़ | Bhool Bhulaiyaa 2 बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने लांच किया फिटनेस ब्रांड ‘द ट्राइब’ कैटरीना, दीपिका को पीछे छोड़, तेजस्वी प्रकाश ने इंस्टाग्राम पर बनाया नया रिकॉर्ड स्मार्टफोन लेने की सोच रहे है तो एक नजर OPPO F21 Pro 5G पर डाले पर्यटकों के लिए खुली विश्व प्रसिद्ध धरोहर ‘फूलों की घाटी’ | Valley of Flowers व्हाइट सूट-झुकी नजरें, सिंपल लुक में भी Shehnaaz Gill ने ढाया कहर
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती