अल्मोड़ा : अपने गांव महतगांव पहुंचे पंकज सिंह मेहता, ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत, ब्राइट एंड कार्नर में जुटे खेल प्रेमी, साइकिल पर तय किया 2 हजार 60 किमी का लंबा सफर !
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

हिट इंडिया फिट इंडिया हिटो पहाड़ की थीम के साथ 2060 का सफर साइकिल से 14 दिन में पूरा करके अपने गांव महतगांव पहुंचे वायुसेवा के जवान पंकज मेहता का ग्रामीणों ने ढोल—नगाड़ों के साथ स्वागत किया। इससे पूर्व ब्राइट एंड कार्नर में भी विभिन्न खेल संगठनों की ओर से उनका जोरदार अभिनंदन किया गया।
बैडमिंटन परिवार के सदस्य गोकुल सिंह मेहता ने बताया कि पंकज मेहता आसाम के तेजपुर में वायुसेना के तकनीशियन के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने त 13 सितंबर को तेजपुर से साईकिल से अपनी यात्रा शुरू की और महतगांव पहुंचने तक 2 हजार 60 किमी का सफर पूरा किया। नगर क्षेत्र में हुए स्वागत कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि इस साहसिक जवान ने यात्रा के दौरान विभिन्न राज्यों की जनता को उत्तराखंड के सहासिक पर्यटन व टूरिज्म की संस्कृति से रूबरू कराया। अपने संबोधन में साइकिलिस्ट मेहता ने कहा कि युवाओं को फिट रहने के लिए नियमित वर्क आउट करना चाहिए। ब्राइट एंड कार्नर में उनका स्वागत करने वालों में पुलिस क्षेत्राधिकारी वीर सिंह, जिला क्रीड़ाधिकारी सीएल वर्मा, बीएस मनकोटी, भरत साह, जयमित्र बिष्ट, दीपक साही, दीपक वर्मा, किशन लाल, गोकुल साही, किशन खोलिया, जगमोहन फतर्याल, सुरेश कर्नाटक, गोकुल मेहता, अरमनाथ सिंह रजवार, नंदर रावत, मयंक कपूर, राजेंद्र जोशी, डॉ. अखिलेश कुमार, वंदना सिंह सहित बैडमिंटन, हॉकी, फुटबाल, ऐथलेटिक्स संघ के खिलाड़ियों सहित तमाम खेल प्रेमी मौजूद थे। उधर महतगांव पहुंचने पर पंकज मेहता का ग्रामीणों ने बड़ी ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। स्वागत करने वालों में गोपाल सिंह मेहता, बलवंत सिंह मेहता, गोकुल सिंह मेहता, वीरेंद्र सिंह मेहता, अजय सिंह मेहता, बालम मेहता, दिग्विजय मेहता, सुरेंद्र सिंह मेहता, कैलाश सिंह मेहता, आशु मेहता, कमला मेहता, पूरन सिंह मेहता, पंकज सिंह मेहता, दिनेश मेहता, विरेंद्र मेहता, प्रकाश बिष्ट, अमित मेहता, हिमांशु बिष्ट, ग्राम प्रधान दिलकोट मोहन जोशी आदि शामिल थे।