नृसिंहबाड़ी में गुलदार की दहशत (Panic of leopard), पालतू कुत्ते को बनाया निवाला

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां भरी बसावत वाले नृसिंहबाड़ी मोहल्ले में गुलदार का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है। आज सुबह करीब साढ़े तीन से पौने चार बजे के बीच गुलदार ने पुन: एक कुत्ते को अपना निवाला बना लिया। देर रात से सुबह 5 बजे के बीच लगभग हर दूसरे—तीसरे रोज यहां गुलदार की आवाजाही बनी हुई है। बीते कुछ समय में ही यहां करीब आधे दर्जन से अधिक आवारा व पालतू कुत्ते गुलदार का निवाला बन चुके हैं। जिस कारण मोहल्ले के नागरिकों में दहशत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नृसिंहबाड़ी, डुबकिया, दुगालखोला आदि मोहल्लों में लंबे समय से लोग गुलदार के आने की शिकायत कर रहे हैं। चिंता वाली बात तो यह है कि इन दिनों सर्दियों का मौसम शुरू होने जा रहा है और रात जल्दी अंधेरा हो जाता है एवं सुबह देर तक सूर्योदय नही होता। ऐसे में गुलदार की आवाजाही और अधिक व देर तक रहने की सम्भावना बनी हुई है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार नृसिंहबाड़ी में एक खाली पड़े प्लॉट में बेतरीब विशाल झाड़ियां उग आई हैं। समय—समय पर मोहल्ले के लोग इनकी सफाई करते हैं और पालिका की ओर से भी सफाई करवाई गई, लेकिन फिर भी यह पुन: उग आती हैं। इसके अलावा एक खाली पड़ा खंडहरनुमा मकान भी गुलदार की आश्रय स्थली बन चुका है। सम्भावना जताई जा रही है कि देर रात इसी खाली मकान व झाड़ियों में यह गुलदार शिकार की घात लगाने के लिए छुप जाया करता है। नागरिकों ने पालिका से नियमित रूप से यहां गुलदार के छुपने का स्थान बनी झाड़ियों की सफाई की व्यवस्था करनी की अपील की है।