सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
कुछ समय की खामोशी के बाद एक बार फिर अल्मोड़ा में गुलदारों ने दहशत मचा दी है। नगर के बक्शीखोला में रात गहराने से पहले ही गुलदार की आवाजाही देखी जा रही है। यहां बीती देर रात एक गुलदार ने एक कुत्ते पर हमला किया, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसके आलवा एक राहगीर भी बाघ के हमले में बाल—बाल बचे।
स्थानीय नागरिक प्रदीप गुरूरानी ने बताया कि नगर के बक्शी खोला में विगत कई दिनों से गुलदार का आतंक बढ़ता ही चला जा रहा है। वहीं गत मध्य रात्रि एक कुत्ते को दबोचते हुए एक वीडियो सामने आया है। उन्होंने बताया कि कुत्ते के चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर घर के सदस्यों द्वारा गुलदार के पंजों से कुत्ते को बचाया गया। (ख़बर जारी है, आगे पढ़िये)
कुछ दिन पूर्व तो सायं सात बजे स्थानीय निवासी हर्षित गुरूरानी का सामना इसी स्थान पर गुलदार से हुआ और वो उसके हमले से बाल—बाल बच गये। उन्होंने बताया कि मोहल्ले में आवारा कुत्तों की संख्या काफी अधिक होने के कारण गुलदार शाम के समय से ही घात लगाकर छुप जाया करते हैं। इस घनी रिहायशी बस्ती में ज्यादा मात्रा में जंगली झाड़ियां और गंदगी होने से भी जंगली जानवरों का खतरा लगातार बना हुआ है। यहां के स्थानीय निवासी भी जिनके स्वामित्व की जमीनों में झाड़ियां और गंदगी हो रही है। स्थानीय नागरिकों ने कहा कि संबंधित महकमा इस ख़तरनाक स्थिति का संज्ञान नहीं ले रहा है, जिससे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। उन्होंने वन विभाग और नगर प्रशासन से आवश्यक कार्रवाई कर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की अपील की है।
उत्तरखंड में बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन
नैनीताल : कोरोना विस्फोट, एक साथ 55 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव, हड़कंप
उत्तराखंड में कोविड की नई गाइडलाइंस हुई सख्त, राज्य में 16 जनवरी तक ये सब रहेगा बंद