सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां नंदादेवी वार्ड अंतर्गत तल्ला दन्या उप्रेती खोला में देर शाम गुलदार की आवाजाही से नागरिकों में दहशत है और उन्होंने वन विभाग को ज्ञापन देकर मोहल्ले के नागरिकों को आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई है। तल्ला दन्या निवासी मीरा जोशी ने प्रभागी वनाधिकारी, अल्मोड़ा वन प्रभाग अल्मोड़ा को दिए ज्ञापन में कहा है कि उनके आवास के आस—पास व मोहल्ले में कई दिनों से देर शाम गुलदार आ रहा है। जो कई कुत्तों व बंदरों को मार चुका है। रात भर गुलदार के गुर्राने की आवाज सुनाई देती है, जिससे लोग घर से बाहर निकलने में भी डरने लगे हैं। यदि जल्द ही इस गुलदार को पकड़ा नही गया तो कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है। उन्होंने डीएफओ से यहां पिंजड़ा लगाकर गुलदार को पकड़ने और उसे कहीं दूर जंगल में छोड़े जाने की मांग की है। ज्ञापन में भावेश, चंदन भट्ट, पुष्पा तिवारी, डॉ. रमेश चंद्र लोहुमी, महेश राठौर, राहुल आदि के भी हस्ताक्षर हैं।
Almora News : तल्ला दन्या में गुलदार की आवाजाही से दहशत, पिंजड़ा लगाने की मांग, डीएफओ को सौंपा ज्ञापन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां नंदादेवी वार्ड अंतर्गत तल्ला दन्या उप्रेती खोला में देर शाम गुलदार की आवाजाही से नागरिकों में दहशत है और उन्होंने वन विभाग…