HomeUttarakhandAlmoraAlmora Breaking : अलका होटल के स्वामी जगदीश भंडारी का आकस्मिक निधन,...

Almora Breaking : अलका होटल के स्वामी जगदीश भंडारी का आकस्मिक निधन, शोक में बंद हुए माल रोड के कई व्यावसायिक प्रतिष्ठान, विश्वनाथ घाट में होगी अंत्येष्टि

सीएनई रिपोर्टर अल्मोड़ा
यहां माल रोड स्थित अलका होटल के स्वामी जगदीश भंडारी का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। उन्होंने आज अपने थपलिया स्थित आवास में अंतिम सांस ली। पार्थिव देह की यहां विश्वनाथ घाट में आज बृहस्पतिवार को अंत्येष्टि होगी। स्व. जगदीश भंडारी क्षेत्र के प्रतिष्ठित होटल व्यावसायियों में शामिल रहे हैं। शहर में उनकी अपनी अलग पहचान थी। वह अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं। उनकी पत्नी पुष्पा भंडारी गृहणी हैं, जबकि पुत्र मनीष भंडारी होटल व्यवसाय से ही जुड़ हैं। जबकि दूसरे पुत्र मनोज भंडारी पंतनगर में नौकरी करते हैं। पौत्र यूवी भंडारी अभी स्कूल पढ़ते हैं। एक बहू बिंदू भंडारी अल्मोड़ा ही रहती हैं। उनके निधन पर कैमिस्ट एसोसिएशन के सचिव गिरीश उप्रेती, अरूण त्रिपाठी, त्रिलोचन सलाल, पालिका के नामित सभासद व स्वर्णकार दीपक वर्मा आदि व्यावसायियों ने गहरा दु:ख प्रकट किया है। शोक में आज माल रोड के तमाम व्यवासियक प्रतिष्ठान दोपहर 3 से 5 बजे तक बंद करने का निर्णय लिया गया है। इधर देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीपेश चंद्र जाशी ‘देवा भाई’ सहित तमाम पदाधिकारियों ने भी अलका होटल के स्वामी जगदीश वर्मा के निधन पर गहरा दु:ख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub