लालकुआं ब्रेकिंग : शहर की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे गन्नों से लदे ओवरहाइट वाहन, प्रशासन मौन

लालकुआं। लालकुआं की सड़कों पर बेधड़क मौत बनकर दौड़ रहे ओवरहाइट गन्नों से लदे वाहनों पर स्थानीय प्रशासन सख्ती करने में पूरी तरह से नाकाम…


लालकुआं। लालकुआं की सड़कों पर बेधड़क मौत बनकर दौड़ रहे ओवरहाइट गन्नों से लदे वाहनों पर स्थानीय प्रशासन सख्ती करने में पूरी तरह से नाकाम दिखाई दे रहा है। पूर्व में अन्य ओवरलोडिंग वाहनों पर कार्रवाई होने के बाद भी गन्ना ओवरलोडिंग वाहनों पर लगाम नहीं लग पा रही है।

वहीं अभी हाल ही में ओवरब्रिज के समीप हाईवे पर गन्नों से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई थी जिसमें कोई भी जनहानि नहीं हुई इसके बाद भी स्थानीय प्रशासन इन ओवर लोड वाहनों को नजर अंदाज कर रहा है।


‘राम तेरी गंगा मैली’ के अभिनेता राजीव कपूर का निधन

ओवरलोड वाहनों के कारण सड़क पर बड़ी आफत
जिस दिन से चीनी मिलों का पेराई सत्र शुरू हुआ उसी दिन से गन्ना आपूर्ति करने वाले ओवरलोड वाहन सड़कों पर फर्राटा भरने लगे है। जिलेभर से रोज हादसे की शिकायतें होने के बाद भी जिम्मेदार अंजान बने बैठे हैं जिसका नतीजा यह है कि हाल ही में गन्ने से ओवरलोड वाहनों से कई दुर्घटनाएं हो चुकी है। लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन मौन है। यह सब देखकर प्रतीत होता है कि प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है, अन्य ओवरलोड़ वाहनों की भांति गन्ने से ओवरलोड वाहनों पर कार्यवाही क्यों नहीं हो रही ये चिन्ता का विषय बना हुआ है। शहर में गन्ने से लदे ओवरलोड वाहन हादसे व जाम का सबब बनते नज़र आ रहें है, लेकिन जिम्मेदार इन वाहनों पर कार्यवाही करने से बचते नज़र आ रहें है।

चमोली आपदा : लापता पुलिसकर्मी चौधरी का कर्णप्रयाग में अलकनंदा से शव बरामद

जिसका खामियाजा सड़क पर चलने वाले राहगीरों को भरना पड़ रहा है। वहीं ज्यादातर ऐसे वाहन है जो पुरी तरह अनफिल्ट है पूरे शहर का मुख्यमार्ग आबादी क्षेत्र है सड़क किनारे दुकाने होने के चलते ग्राहकों एंव आने जाने लोगों की भीड़ रहती हैं अगर ऐसे में किसी पर भी गन्ने का गठ्ठर गिर जाए तो उसकी हालत का अन्दाजा लगया जा सकता है। गन्ने के ओवरलोड वाहनों से यातायात भी प्रभावित है। यही नहीं सड़क पर वाहन से सफर करने वालों को इन ओवरलोड वाहनों से काफी दिक्कते हो रही है। यदि समय से गन्ना ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो कभी भी बड़ा हादसा होने से इंकार नहीं किया जा सकता।

बागेश्वर : चमोली आपदा में बागेश्वर के भतौड़ा निवासी इंजीनियर का शव मिला, गांव में शोक की लहर

हल्द्वानी : डहरिया क्षेत्र में बन्द नहर के मेनहौल में मिला कल से लापता व्यक्ति का शव

Whatsapp Group Click Now


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *