सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां लोअर माल रोड से सटे ‘सरकार की आली’ के कुछ परिवार पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। व्यवस्था का आलम ये है कि जल संस्थान का लाइनमैन भी कोई गौर नहीं फरमा रहा और ये परिवार पड़ोसियों से पानी की भीख मांगने को मजबूर हैं। यहां तक कि गत दिवस छलड़ी जैसे पर्व पर भी यत्र—तत्र से इन परिवारों ने पानी जुटाया। ऐसी स्थिति में इन परिवारों में जल संस्थान के प्रति कड़ा आक्रोश पनप रहा है और उन्होंने अविलंब समस्या का समाधान करने की मांग जल संस्थान से की है।
बात यहां लोअर माल रोड स्थित कालेज हास्टिल के कुछ नीचे सरकार की आली के एक मोहल्ले की है। जहां करीब दो दर्जन से अधिक पेयजल कनेक्शन हैं। मगर पांच परिवारों के पेयजल कनेक्शनों में पिछले कई रोज से पानी की बूंद नहीं टपक रही। ये परिवार जल संस्थान के कर्मचारी से अनुनय—विनय करते थक गए, मगर हासिल सिफर है। कोई सुधलेवा नहीं है और इन परिवारों को पानी का बिल देने के बावजूद पड़ोसियों से पानी की भीख मांगनी पड़ रही है। इन परिवारों के पान सिंह नेगी, गोविंद सिंह रावत, कमल साह, देवी दत्त भट्ट व बसंत जोशी ने बताया कि इस समस्या से वे लगातार दुखी हैं। इन उपभोक्ताओं का कहना है कि जहां सरकार हर घर नल और जल का नारा दे रही है, वहां पहले से चले आ रहे नलों में पानी नहीं आ रहा है। जो सोचनीय विषय है। उनका कहना है कि यह सब लाइनमैन की मनमानी का परिणाम है। उन्होंने इस बात पर भी आक्रोश व्यक्त किया है कि जल संस्थान का टाल फ्री नंबर भी सफेद हाथी साबित हो रहा है। उन्होंने जल संस्थान से तत्काल लाइनमैन को निर्देशित कर समस्या का समाधान करने की पुरजोर मांग की है और अन्यथा की स्थिति में उचित कदम उठाने की चेतावनी दी है।