सीएनई रिपोर्टर, सुयालबाड़ी/गरमपानी
उत्तराखंड में पुन: बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर पुलिस ने कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। चौकी इंचार्ज क्वारब गिरीश चंद्र टम्टा ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने वाहन चालकों को सख्त चेतावनी दी और 07 चालान बगैर मास्क पहने लोगों के किये।
चौकी इंचार्ज ने अल्मोड़ा—भवाली—हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजरने वाले समस्त वाहनों, जिसमें यात्री बसें भी शामिल रहीं की चेकिंग की। इस दौरान बगैर मास्क पहने लोगों को उन्होंने कोरोना नियमों का पालन करने को कहा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण एक बार फिर फैलने लग रहा है। जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि वाहन चालक व सभी यात्री मास्क अनिवार्य रूप से पहनें और सेनिटाइजर का भी प्रयोग करें। इस दौरान उन्होंने एमबी एक्ट के तहत 03 और बगैर मास्क पहने 07 लोगों के चालान किये। इस मौके पर उनके साथ कांस्टेबल आनंद राणा, गोपाल बिष्ट, प्रेम कुमार व नंदन भाकुनी भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।