हल्द्वानी। यहां के नीलकंठ अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज नहीं देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। दो दिन पहले नीलक॔ठ अस्पताल में एक मरीज की कोरोना के चलते मौत हो जाने के बाद अस्पताल के निदेशक, चिकित्सक और स्टाफ क्वारंटीन है। अस्पताल में अब भी कई रोगी भतीॅ है। उनका कहना है कि पिछले 2 दिन से इलाज़ नहीं मिल रहा है। मरीजों को डिस्चार्ज भी नहीं किया जा रहा है । इतना ही नहीं भर्ती मरीजों के लिए खाने की कोई व्यवस्था नहीं है। खाना महंगे दामों पर मिल रहा है और अस्पताल प्रबंधन किसी तरह की कोई सुध नहीं ले रहा है बिना पीपीई किट और ग्लब्स के स्टाफ काम कर रहा है, अस्पताल के मालिक डॉक्टर गौरव सिंघल कोरेंटिन में होने के बाद भी मरीजों को देखने अस्पताल आ रहे हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि प्रशासन भी उनकी नहीं सुन रहा है, वही सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह कह रहे है की सभी व्यवस्थाएं उपलब्ध है, वहां क्वेरेंटाइन सभी लोगों को बेहतर सुविधाएं देने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस दौरान पुलिस और मरीज तीमारदारों में जमकर नोंकझोंक भी हई और लोगों ने खासा हंगामा किया।
हल्द्वानी ब्रेकिंग : नीलकंठ के बाहर तीमारदारों का हंगामा
हल्द्वानी। यहां के नीलकंठ अस्पताल में मरीजों और तीमारदारों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज नहीं देने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। दो दिन…