सितारगंज : सिडकुल रोड पर हादसे रोकने के लिए एक मंच पर आए संगठन, स्टोन क्रशर बन्द करे या वैकल्पिक मार्ग तलाशें

नारायण सिंह रावत सितारगंज। सिडकुल रोड पर भारी वाहनों से हो रहे हादसे रोकने के लिए विभिन्न संगठन एक मंच पर आ गए। पुलिस, प्रशासन…

नारायण सिंह रावत

सितारगंज। सिडकुल रोड पर भारी वाहनों से हो रहे हादसे रोकने के लिए विभिन्न संगठन एक मंच पर आ गए। पुलिस, प्रशासन और लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में लोगों ने साफ कहा कि स्टोन क्रशर ही हादसों का कारण बन रहे हैं। स्टोन क्रशर मुख्य मार्ग की बजाय अपने लिए कोई वैकल्पिक मार्ग तलाश करें या स्टोन क्रशर बंद कर लें। मंगलवार को सिसौना स्थित पंचायत भवन में आयोजित बैठक में वरिष्ठ समाज सेवी मुकेश सनवाल ने कहा कि एक तो क्षमता से अधिक वाहन चलने से सिडकुल रोड पूरी तरह जर्जर हो गयी है सड़क में गड्ढे है या गड्डों में सड़क है ये समस्या पहले से ही फिर ये खनन के वाहन चलने से दुर्घटनाओं पर विराम नहीं लग रहा उनका कहना है कि स्टोन क्रशर स्वामियों ने नियमानुसार कार्य नहीं किया इसकी जांच की जाए साथ ही अनिमितताये होने पर सख्त कार्यवाही की जाए। छात्र नेता अजय कठायत और परवेज पटौदी जीनु ने कहा कि अभी स्कूल बंद चल रहे हैं। तो अभी इतने हादसे हो रहे है सभी स्कूल इसी मार्ग पर स्थित हैं। जैसे स्कूल खुलेंगे हादसे बढ़ने की संभावना है।

इस कारण स्टोन क्रशर स्वामी कोई वैकल्पिक मार्ग तलाश करें। छात्र नेताओं ने कहा कि छात्र नेता विक्रांत तिवारी की पिता चन्द्र प्रकाश तिवारी व 14 वर्षीय छोटा भाई आलोक तिवारी की मौत हो गई है। छात्र नेता विक्रांत तिवारी वह भी नाबालिग है। ऐसे में स्टोन क्रशर स्वामी उसके बालिग होने तक खर्च उठाएं। साथ ही मार्ग की व्यवस्था ठीक करे। ग्रामीण मोंटी हाजरा ने कहा कि पुलिस सिडकुल क्षेत्र में चलने वाले वाहनों की चेकिंग नहीं करती है। जबकि वहीं से ओवरलोड, अनफिट वाहन गुजरते हैं और उन्हीं की वजह से हादसे भी होते हैं। प्रधान कुलदीप सिंह कंबोज ने कहा कि अगर जल्द कोई निर्णय नहीं लिया गया तो सटे गांवों के लोग सड़क पर उतरने को मजबूर होंगे। सर्व धर्म सम्भाव समिति अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि हादसों को रोकने के लिए जल्द उपाय नहीं किये गए तो आंदोलन को मजबूर होंगे।

स्टोन क्रशर के प्रतिनिधियों ने कहा कि उनके कई मालिक अभी यहां नहीं है। इस सम्बंध में सभी लोग बैठक कर निर्णय लेंगे। इसके अलावा लोगों ने 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन भी जिलाधिकारी को भेजा है। बैठक का संचालन मोहन जोशी ने किया। ग्रामीण सिसौना, व्यापार मंडल, स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी, छात्र संघ पदाधिकारी, सीओ सुरजीत कुमार, तहसीलदार परमेश्वरी लाल, कोतवाल सलाहुद्दीन, सिडकुल चौकी इंचार्ज सुरेन्द्र सिंह, लोनिवि के सहायक अभियंता पीके सुयाल जेई नीरज आर्य, ग्राम प्रधान कुलदीप कम्बोज, मोहन जोशी, मुकेश सनवाल, जया जोशी, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरेंद्र सिंह, सुखदेव सिंह, हरजीत कम्बोज, किशन कम्बोज, हीरा कम्बोज, अमित बोहरा, गुरदीप सिंह दीपा, मनदीप सिंह, दिनेश पाण्डे, सुरजन सिंह, मैदान सिंह, पूरन सिंह, नेम सिंह, गुलाब सिंह, भोले सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रणजीत सिंह व विशाल सिंह आदि मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *