बागेश्वर। ध्गयांण में नये खुले कल्याण चिकित्सालय में पथरी की वजह से भर्ती कराये गये मरीज की आपरेशन के सौरां मौत ही गई। इस पर एक राजनैतिक दल के लोगों और मृतक के परिजनों ने चिकित्सालय में जम कर हंगामा काटा। मृतक के बड़े भाई की ओर से कोतवाली में चिकित्सालय प्रबंधन के खिलाफ तहरीर दी गई है।पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है।
मिली जानकारी के अनुसार गरुड के कन्स्यारी निवासी गंगा सिंह को आज दोपहर बाद कल्याण चिकित्सालय में पथरी के कारण हो रहे पेट में दर्द की वजह से लाया गया था। जहां डा. महेंद्र कटारिया ने उसका चेक अप किया और ऑपरेशन की सलाह दी। इसके बाद मरीज के परिजनों से 40 हज़ार रूपये भी जम करवाये गये। दोपहर बाद तीन बजे उसे आपरेशन थियेटर में ले जया गया। और पांच बजे डाक्टर ने बताया की गंगा सिंह की धड़कन रुक गई है।
गंगा सिंह के भाई मोहन सिंह के अनुसार उन्होने पहले डाक्टर से गंगा सिंह को कहीं और रेफर करने के लिये कहा था लेकिन डाक्टर ने कहा कि यह साधारण आपरेशन है। लेकिन बाद में चिकित्सक की लापरवाही से उनके भाई की मौत हो गई। अभी चिकित्सालय में हँगामा जारी है। स्टाफ हॉस्पिटल से भाग खड़ा हुआ है।