हल्द्वानी न्यूज : एसटीएच कालेज में पीजी डाक्टर्स का कार्यबहिष्कार शुरू
हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल काॅलेज हल्द्वानी में एमडी व एमएस की पढ़ाई कर रहे पीजी के विद्याथी अपनी मांगों को लेकर कार्यबहिष्कार पर जा बैठे हैं। उनकी मांग है कि उन्हें पूरा वेतन दिया जाए, जबकि सरकार उनकी मांग नहीं सुन रही है। स्वास्थ्य विभाग में तैनाती पा चुके राज्य में करीब 50 डाक्टर हल्द्वानी व श्रीनगर मेडिकल कालेज में पीजी की पढ़ाई कर रहे हैं। इन डाक्टरों का कहना है कि तीन साल पहले तक स्वास्थ्य विभाग से पीजी करने वाले डाक्टरों को पूरा वेतन दिया जाता था, लेकिन इसके बाद इसे आधा कर दिया गया। जबकि उनसे पूरा काम लिया जाता है। हल्द्वानी मेडिकल कालेज के डा. मोहित का कहना है कि पूरा वेतन दिए जाने की मांग को लेकर वह लगातार आंदोलन कर रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार के सामने अपने मांग को वे हर स्तर से उठा चुके हैं और अब कार्य बहिष्कार के अलावा उनके सामने कोई रास्ता नहीं बचा है। पीजी करने वाले डाक्टरों ने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जनवरी, 2020 में पूरा वेतन दिए जाने की घोषणा की थी। इसके बाद से वह इंतजार कर रहे हैं, लेकिन उनकी घोषणा का भी कोई असर नहीं हुआ।
गोरापड़ाव में 5 झोपड़ियां अग्निकांड में स्वाहा, हजारों का नुकसान, सिलेंडरों के तेज धमाके