अल्मोड़ा : भाजपा जिलाध्यक्ष का पलटवार—सड़कों पर करोड़ों के कार्य स्वीकृत हैं, विपक्षी सिर्फ राजनीति चमका रहे हैं
अल्मोड़ा, 24 अगस्त। सड़कों के सुधार की मांग को लेकर उठ रही आवाजों के क्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश सरकार सड़कों के प्रति पूरी तरह गंभीर है और करोड़ों रूपये के सड़क कार्यों के टेंडर हो चुके हैं। उन्होंने उलटवार करते हुए कहा कि विपक्षी अपनी राजनीति चमकाने के लिए सड़कों को मुद्दा बना रहे हैं।
यहां जारी बयान में भाजपा जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार एवं विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान के अथक प्रयासों से अल्मोड़ा विधानसभा की सड़कों में पूर्व में करोड़ो रूपये के कार्य स्वीकृत हो चुके हैं और इन कार्यो के अनुबंध भी हो चुके है, लेकिन कोरोनाकाल में श्रमिकों की कमी तथा कतिपय अन्य कारणों से कार्य संचालन मेंं देरी हुई है। उन्होंनें कहा कि वर्तमान में बरसात का वक्त है, जिससे डामरीकरण कार्य में व्यवधान आ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के लोग इन करोड़ों रूपये के कार्यों की बंदरबाट करवा कर अपने लोगों को लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया है कि शासन ने करबला एनएच—87 के लिए 22 करोड़ रूपये स्वीकृत किये हैं और करबला—कोसी—कयाला तक कार्य होना है। इसके टेंडर भी हो चुके हैं। नाली और कलमठ निर्माण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसके अलावा एनटीडी से आगे के लिए 16 करोड़ के कार्य का टेंडर हो चुका है, जिसमें दन्या तक सड़क का कार्य होना है। वर्तमान में नाली निर्माण व पेंच भरान का कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा हैै कि इन कार्यो को समय से पूरा कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है और शीघ्र कार्य पूरे होंगे।