मोटाहल्दू न्यूज : खुश रहेंगे तभी जीतेंगे कोरोना से जंग: सीएमओ
विक्की पाठक
मोटाहल्दू। विश्व मानसिक स्वास्थ दिवस के अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू पहुँची सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी व एसीएमओ डॉ रश्मि पंत द्वारा यहाँ स्वास्थ केंद्र परिसर में बने कोविड-19 केयर सेंटर में कोविड पोजेटिव मरीजों व स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ कर्मचारियों को खुश रहने के टिप्स दिए।
किएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं
डॉ भागीरथी जोशी ने कहा कि अगर आप कोरोना से घबरा जाएंगे तो बीमारी बढ़ जाएगी। इसीलिए घबराने के बजाय शांत दिमाक से उपचार कराए। खुद भी बचे और लोगों को बचाने में सहयोग करें विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस मनाने मोटाहल्दू पहुंची सीएमओ ने कहा कि आइसोलेशन में रहना हो या फिर कोविड केयर सेंटर व अस्पताल में भर्ती होना पड़े, घबराना नहीं है घबराने से बीमारी बढ़ जाती है। एसीएमओ डॉ रश्मि पंत ने कहा कि आपको कोरोना के साथ जीना है, मास्क पहनना व दो गज की दूरी रखना जरूरी है।

नैनीताल से लौट रहीं रुड़की की तहसीलदार का वाहन अर्दली और चालक समेत नहर में समाया, तीनों शव निकाले
इस दौरान मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ हरीश चंद्र पांडे, मनोचिकित्सक डॉ गिरीश पांडे, डॉ संजय चौहान, डॉ निधि राणा, डॉ पीसी पांडे, डॉ कृष्ण गुप्ता, डॉ भट्ट कैलाश तिवारी, हरीश चंद्र फूलोरिया, प्रताब बिष्ट, अनूप सिंह, निशा कुटियाल, स्वेता शर्मा, उषा रेकवाल, आरती पांडे, प्रेमा बिष्ट, सूरज धामी, चंपक फूलोरिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।