हुनर का कमाल: अल्मोड़ा बालिका निकेतन की बालिकाओं ने ऐपण में दिखाया हाथ, सिर्फ 15 दिन प्रशिक्षण से तैयार कर डाली बेहतरीन वस्तुएं, डीएम व प्रशिक्षकों के प्रयास लाए रंग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां राजकीय बालिका निकेतन बख की बालिकाओं ने ऐपण कला में अपने हुनर का कमाल दिखाया है। महज 15 दिन के प्रशिक्षण ने उन्हें ऐसा तराशा कि उन्होंने कुछ ही दिनों में विभिन्न वस्तुओं को ऐपण से बेहतरीन सजाया। इतना ही नहीं उनके द्वारा तैयार ऐपण लोगों के पसंदीदा बन रही है और उनकी ऐपण युक्त वस्तुओं की बाजार में काफी मांग बढ़ने लगी है। उनका यह कदम आत्मनिर्भरता की ओर है।
दरअसल, गत माह जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के विशेष प्रयासों से राजकीय बालिका निकेतन बख की बालिकाओं को 15 दिवसीय ऐंपण कला प्रशिक्षण दिया गया, ताकि ये बालिकाएं आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सकें। इस प्रशिक्षण में बालिकाओंं ने खासी रुचि लेकर ऐपण कला सीखी। इसके बाद बालिकाएं ऐपण कला का हुनर दिखाने में जुट गई। उन्होंने विभिन्न वस्तुओं में आकर्षक ऐपण बनाकर वाहवाही लूटी है। राजकीय बालिका निकेतन की अधीक्षिका मंजू उपाध्याय ने बताया कि बालिकाओं द्वारा करवाचौथ में प्रयुक्त होने वाली थालियों, छन्नी व करवा आदि में ऐपण की आकर्षक कलाकृतियां बनायी हैं। इसके साथ ही आगामी दीपावली पर्व के लिए उनके द्वारा दीपकों और गमलों के अलावा कपड़ों व चार्ट आदि में बेहतरीन ऐपण उकेरी हैं। उन्होंने बताया कि बालिकाएं अब ऐपण कला के जरिये
व्यवसायिक गतिविधि की ओर बढ़ रही हैं। अधीक्षिका ने बताया कि जिलाधिकारी के प्रयासों से बालिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण काफी सफल रहा है और इस कार्य में उनकी क्राफ्ट अध्यापिका पूजा धौलाखण्डी व प्रीता जौहरी के विशेष सहयोग व मार्गदर्शन रहा है। बालिकाओं द्वारा तैयार ऐंपण अब चौघानपाटा स्थित हिलांस स्टोर में उपलब्ध रहेंगे, ताकि लोग खरीद सकें। अधीक्षिका ने बताया कि हिलांस के स्टोर से आर्डर प्राप्त किये जा सकते हैं।