HomeCNE Specialकिच्छा न्यूज : जल्द शुरू होंगे उधमसिंह नगर में क्रिकेटरों के...

किच्छा न्यूज : जल्द शुरू होंगे उधमसिंह नगर में क्रिकेटरों के आन लाइन रजिस्ट्रेशन- तिवारी

किच्छा । क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उत्तराखण्ड की जिला इकाई क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया कि जिले मे खिलाड़ियों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जल्द चालू किए जाएंगे, जिससे समय पर खिलाड़ियों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए । जारी बयान में तिवारी ने जिले के सभी खिलाड़ियों से कहा कि जिसने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा लिया है, लेकिन अपना जन्म प्रमाण पत्र ऑनलाइन या प्रमाण पत्र जमा नहीं किए हैं, वह जल्द से जल्द क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ ऊधम सिंह नगर के कार्यालय में अपने जन्म प्रमाण पत्र संबंधित दस्तावेज जमा करा दें और जिन्होंने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है,वह भी अपने पूर्ण प्रमाण पत्र व दस्तावेजों के साथ क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ ऊधम सिंह नगर के कार्यालय वार्ड नं 1, करतारपुर रोड़, गदरपुर में अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं । तिवारी ने कहा कि खिलाड़ियों द्वारा दस्तावेज जमा कराने के बाद रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही रजिस्टर्ड खिलाड़ियों के मोबाइल नंबर में सूचित कर दिया जायेगा । क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी ने बताया की क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड (सी ए यू) की गाइडलाइंस के आधार पर अंडर-19 , अंडर – 16 , अंडर 23 व सीनियर वर्ग के ट्रायल कराये जाएँगे ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments