EducationUdham Singh NagarUttarakhand
सितारगंज : द विल्बर स्कूल में ऑगमेंटेड रियलिटी सिस्टम से हो रही ऑनलाइन पढ़ाई
नारायण सिंह रावत
सितारगंज। द विल्बर स्कूल के बच्चों की पढ़ाई के लिए अध्यापक अनोखे तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंप्यूटर से संबंधित ऑगमेंटेड रियलिटी का प्रयोग करते हुए ऑनलाइन क्लासेस में पढ़ाई की जा रही है। ऑनलाइन क्लास में बताया जा रहा है कि कैसे वर्चुअल रियलिटी असली रियालिटी से अलग होती है? वर्चुअल रियलिटी में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की मदद से ऐसा वातावरण या इन्वायरमेंट तैयार किया जाता है जैसे कि आप वहां असली वातावरण महसूस कर सके। बच्चों का ध्यान पढ़ाई में आकर्षित करने के लिए अध्यापक नए-नए वर्चुअल तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। स्कूल के अध्यापकों ने भी ऑगमेंटेड रियलिटी का इस्तेमाल करके सोलर सिस्टम, पार्ट्स ऑफ फ्लावर, ह्यूमन बॉडी जैसे टॉपिक्स को सरल बना कर बच्चों को पढ़ाया।