व्यवस्था का हाल: एक शिक्षक एक साल से छुट्टी, तो दूसरे मेडिकल पर गए
—अब स्थानीय स्तर पर अस्थाई नियुक्ति से चल रहा काम
—खिन्न अभिभावकों ने ज्ञापन सौंप आंदोलन की चेतावनी दी
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
प्राथमिक विद्यालय उडियार में तैनात एक शिक्षक पिछले एक वर्ष से अवकाश पर हैं, जबकि दूसरे बीमारी की वजह से मेडिकल पर अधिक रहते हैं। एक स्थानीय शिक्षक को विद्यालय खोलने का जिम्मा है। ऐसे में नौनिहालों का पठन-पाठन का कार्य पटरी से उतर गया है। खिन्न अभिभावकों ने अब आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है।
बुधवार को शिक्षकों की मांग को लेकर जगथाना ग्राम पंचायत के उडियार तोक के ग्रामीणों ने खंड शिक्षा अधिकारी कपकोट को ज्ञापन सौंपा। जिसमें अवगत कराया कि प्राथमिक पाठशाला उडियार में नियुक्त शिक्षक एक वर्ष के मेडिकल अवकाश पर चल रहे हैं। उनके स्थान पर विभाग ने अस्थायी नियुक्ति की।जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही हैं। इससे पूर्व भी ग्रामीणों ने बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी दिया था। शिक्षकों की मांग की गई थी लेकिन अभी तक शिक्षक की तैनाती नहीं हो सकी है। एकमात्र शिक्षक तैनात हैं और वह भी अस्वस्थ बताए जा रहे हैं। अधिकतर समय मेडिकल पर रहते हैं। उन्होंने अपने खर्चे पर स्थानीय शिक्षक को रखा है। जो विद्यालय का संचालन करते हैं।
यह भी अवगत कराया है कि उक्त अव्यवस्था के कारण स्कूल में छात्रसंख्या घट रही है। सरकारी विद्यालयों से लोगों का विश्वास भी उठ रहा है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र शिक्षकों की तैनाती नहीं हुई तो वह जिला मुख्यालय पर आंदोलन करेंगे। इस मौके पर भजन सिंह, सुंदर सिंह, उप सभापति खड़क सिंह, भजन सिंह, प्रकाश सिंह, दुर्गा देवी, जसोद सिंह, नारायण सिंह, मदन सिंह, भूपाल सिंह, धरम सिंह, भीम सिंह, गंगा सिंह बसेड़ा आदि उपस्थित थे।