बागेश्वर। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग बागेश्वर के जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट के निर्देशानुसार वन स्टॉप सेंटर तथा महिला शक्ति केंद्र कार्मिकों द्वारा ग्राम प्रधान के सहयोग से ग्राम बाझझिरौटी कांडा में बाल विवाह के सम्बन्ध में कानूनी जानकारी एवं जनजागरुकता हेतु जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
बागेश्वर ब्रेकिंग : जिलाधिकारी विनीत कुमार और सीडीओ डीडी पंत आए कोरोना की चपेट में, आइसोलेशन में भेजे गए
कार्यक्रम में विभागान्तर्गत संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी के साथ साथ कोरोना से बचाव व रोकथाम के उपायो की जानकारी प्रदान की गयी। उक्त कार्यक्रम में ओएससी प्रबंधक श्रीमती षष्टी कांडपाल,केस काउंसलर जया पांडेय एमएसके से जिला समन्वयक दीप्ती धपोला पैरा मेडिकल स्टाफ़ संगीता शामिल रहे।
बागेश्वर ब्रेकिंग : कोरोना से जिले में दसवीं मौत, गरूड़ के 75 वर्षीय कोरोना पीजिटिव बुजुर्ग ने तोड़ा दम
बाझझिरौटी दो नाबालिगों की सादी अगले विवाह के सीज़न में होने वाली थी उनके घर जाकर ही रैली निकाली। जिसमें आगनबाड़ीकार्यकर्ती भी शामिल थीं।
बागेश्वर ब्रेकिंग : कौसानी पुलिस ने एक किलो से ज्यादा चरस के साथ एक दबोचा, अल्मोड़ा के सोमेश्वर ले जा रहा था चरस की खेप